scorecardresearch
 

नेशनल लेवल पहलवान ने हत्यारे पर किया फायर, हत्या का बदला लेने के लिए 27 साल से रखा था कट्टा

जानकारी के मुताबिक पवन के जेल में होने की वजह से उसे मौका नहीं मिल पाया और बीते साल पवन के कत्ल की प्लानिंग करने वाले रामकुमार की मौत हो गई. इसके बाद रामकुमार के पोते कुणाल ने इस देसी कट्टे को अपने पास रख लिया था.

Advertisement
X
पकड़े गए आरोपी
पकड़े गए आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेशनल लेवल पहलवान लेना चाहता था हत्या का बदला
  • 27 साल से संभालकर रखा हुआ था एक देसी कट्टा

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक राष्ट्रीय स्तर के पहलवान ने एक शख्स पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. वहीं जांच में खुलासा हुआ कि अपने परिवार के एक सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए 27 साल से एक देसी कट्टा संभालकर रखा हुआ था.

Advertisement

दरअसल, एक परिवार ने अपने एक सदस्य की हत्या का बदला लेने के लिए 27 साल से एक देसी कट्टे को अपने पास संभालकर रखा हुआ था. राष्ट्रीय स्तर पर पहलवानी कर चुके शख्स ने मौका मिलने पर कट्टे से अपने दुश्मन और हत्या में सजा पाए हुए शख्स पर फायर कर दिया. हालांकि गोली हत्यारे की बांह को पार कर उसके दोस्त के पेट में लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं पुलिस ने हमलावर पहलवान को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस की जांच में पता चला की साल 1993 में सदर बाजार इलाके में पवन नाम के शख्स ने राकेश नामक शख्स की चापड़ से सरेबाजार हत्या कर दी थी. इस केस में पवन को उम्र कैद की सजा मिली थी. हालांकि राकेश का पिता रामकुमार खुद इस कत्ल का बदला लेना चाहता था. रामकुमार ने अपने बेटे की हत्या का बदला लेने के लिए साल 1993 में ही एक देसी कट्टा खरीदा था.

Advertisement

मौके की थी तलाश

जानकारी के मुताबिक पवन के जेल में होने की वजह से उसे मौका नहीं मिल पाया और बीते साल पवन के कत्ल की प्लानिंग करने वाले रामकुमार की मौत हो गई. इसके बाद रामकुमार के पोते कुणाल ने इस देसी कट्टे को अपने पास रख लिया था और लगातार मौके की फिराक में था. कुणाल मृतक राकेश का बेटा है, जिसकी पवन ने हत्या की थी.

इसके बाद एक रोज कुणाल को खबर लगी कि उसके पिता के कत्ल का आरोपी पवन उसके दोस्तों के साथ बैठा है. पवन इसी साल अगस्त में पैरोल पर जेल से छूटकर आया था. वह रविवार को चर्च वाली गली में अपने दो दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. तभी कुणाल अपने साथी के साथ आया और देसी कट्टे से पवन पर फायर कर दिया. हालांकि गोली पवन की बांह को पार करते हुए उसके दोस्त लक्ष्मण के पेट में जाकर लगी.

केस दर्ज

इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हमलावर के नाम का खुलासा होते ही आरोपी कुणाल और उसके साथी नवीन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में 27 साल पुरानी दुश्मनी का खुलासा हुआ. पुलिस ने आरोपी के पास से 27 साल पुराना वो देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कुणाल पहले पहलवानी करता था और 2017 में जूनियर वर्ग में उसने स्वर्ण पदक भी जीता था.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement