पूर्व सरपंच की बेटी दूसरे समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज कर उसी गांव में रह रही थी जहां उसके पिता रहते थे. जिससे दुखी होकर पिता ने खुद को गोली मार ली. पूर्व सरपंच द्वारा सुसाइड करने के बाद ग्रामीण दबी जुबान में इस तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस को सुसाइड के कोई सबूत नहीं मिले हैं. वह मामले की जांच में जुट गई है.
ये घटना नवादा के अमावां गांव की है. जहां पूर्व सरपंच ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जब तक पता चलता उससे पहले ही गांव वालों और परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
घटना के बाद गांव पहुंचे एसआई दरबारी चौधरी ने जब इस बारे में गांव वालों से पू्छा तो उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही. एसआई का कहना है कि अभी इस घटना के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. पुलिस जांच में जुट गई है.
लोगों का ये है कहना
सूत्रों के मुताबिक पूर्व सरपंच की बेटी ने पिछले साल दूसरे समुदाय के लड़के के साथ लव मैरिज कर ली थी. जिसके बाद वे दोनों कोलकाता में रह रहे थे. कुछ दिन पहले दोनों गांव वापस आकर रहने लगे. लेकिन यह बात पिता को बर्दाश्त नहीं हुई जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मार ली. (इनपुट-विजय भान सिंह)
ये भी पढ़ें