छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur Chhattisgarh) में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां तर्रेम थाना क्षेत्र के वट्टीगुड़ा गांव का एक परिवार नक्सलियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करवाने जिला मुख्यालय पहुंचा था. पुलिस ने जब हत्या के सबूत मांगे तो सामने अस्थियां रख दीं. अब पुलिस ने हड्डियों को जांच के लिए भेजा है.
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के राजूनगरम से मड़कम आयता अपने पुस्तैनी गांव वट्टीगुड़ा पहुंचा था. नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया और जन अदालत लगाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक के परिजन डर गए और किसी प्रकार की सूचना नहीं दी, लेकिन अब परिजन मामले में नक्सलियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाना चाहते हैं.
मृतक के भतीजे देवा मड़कम ने बताया कि उसके चाचा मड़कम आयता ने 2005 में दूसरी शादी कर ली थी. उस वक्त नक्सलियों ने इसका विरोध किया था. जान बचाने के लिए वह तेलंगाना के राजूनगरम चले गए और खेती करने लगे. उस समय उनकी दूसरी पत्नी ज्योति मड़कम भी तेलंगाना में रहने लगीं. धीरे-धीरे समय बीता तो मड़कम आयता अपने पैतृक गांव आने-जाने लगे.
जन अदालत में की गई थी हत्या
मृतक मड़कम आयता जब भी तेलंगाना से छत्तीसगढ़ आता था, तब ध्यान रखता था कि उसके आने की खबर कहीं नक्सलियों को न लग जाए. लगातार अपने गांव से सुरक्षित वापस तेलंगाना लौटने से धीरे-धीरे उसका डर काम होने लगा. वह अपने ट्रैक्टर से मजदूर लेने और अपनी पहली पत्नी के बच्चों से मिलने वट्टीगुड़ा आया था. इस दौरान उसका साथी पांडु भी था, जो उसके साथ तेलंगाना में बस चुका है. मड़कम आयता और पांडु के गांव आने की खबर नक्सलियों को लग गई. नक्सलियों ने दोनों को कब्जे में लिया और जन अदालत लगाकर मड़कम आयता और पांडु की रस्सियों से गला घोंटकर हत्या कर दी.
FIR कराने तेलंगाना पुलिस से किया संपर्क, भद्राचलम पुलिस ने भेजा छत्तीसगढ़
घटना के बाद मृतक के परिजन काफी डरे हुए थे. कुछ समय बाद मृतक की दूसरी पत्नी ज्योति मड़कम ने नक्सलियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाने का फैसला किया. वह तेलंगाना राज्य के भद्राचलम पहुंची. भद्राचलम पुलिस ने घटनास्थल छत्तीसगढ़ का बताकर बीजापुर जिले भेज दिया. बीजापुर पहुंचने पर पुलिस ने उसे मड़कम आयता की हत्या की जानकारी के संबंध में कुछ सबूत लाने को कहा. इसके बाद पीड़ित परिवार ने मृतक की अस्थियां कपड़े में लपेटकर पुलिस को सौंप दीं. शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जांच के लिए हड्डियों को भेजा गया लैब
बीजापुर SP अंजय वैष्णव ने बताया कि पीड़िता प्राथमिकी दर्ज कराना चाहती थी. दो दिन पूर्व तर्रेम थाने में FIR दर्ज की गई है. आगे की जांच प्रारंभ कर दी गई है. पीड़ित परिवार ने जो हड्डियां उपलब्ध करवाई हैं, उससे सैंपल लेकर लैब भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा.
(रिपोर्टः धर्मेंद्र महापात्र)