scorecardresearch
 

NCB के हाथ बड़ी कामयाबी, वॉन्टेड ड्रग पैडलर को 12 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार

बताया गया है कि एनसीबी को लंबे वक्त से सुनील भंडारी की गिरफ्तारी का इंतजार था. इस मामले में पहले भी जांच एंजेसी की तरफ से कार्रवाई की गई थी लेकिन सुनील लगातार बचता निकल रहा था.

Advertisement
X
12 किलो गांजा के साथ वॉन्टेड ड्रग पैडलर गिरफ्तार ( सांकेतिक फोटो)
12 किलो गांजा के साथ वॉन्टेड ड्रग पैडलर गिरफ्तार ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉन्टेड ड्रग पैडलर गिरफ्तार
  • पुराना मुजरिम है ये आरोपी
  • 12 किलो गांजा भी हुआ बरामद

मुंबई में ड्रग माफियाओं के खिलाफ एनसीबी का ताबड़तोड़ एक्शन लगातार जारी है. इसी साल एनसीबी ने कई बड़े ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब एनसीबी के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लग गई है. जानकारी मिली है कि एनसीबी ने सुनील भंडारी नाम के एक वॉन्टेड ड्रग पैडलर को ठाणे इलाके से गिरफ्तार किया है. उसके पास से 12 किलो गांजा भी बरामद हुआ है.

Advertisement

वॉन्टेड ड्रग पैडलर गिरफ्तार

बताया गया है कि एनसीबी को लंबे वक्त से सुनील भंडारी की गिरफ्तारी का इंतजार था. इस मामले में पहले भी जांच एजेंसी की तरफ से कार्रवाई की गई थी लेकिन सुनील लगातार बचता निकल रहा था. इस बार एनसीबी भी पूरी तरह मुस्तैद थी और उन्हें आरोपी सुनील भंडारी की मूवमेंट को लेकर पुख्ता जानकारी मिली थी.

ऐसे में एनसीबी की तरफ से सुनील की गाड़ी को इंटरसेप्ट किया गया और फिर उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से 12 किलो गांजा और एक लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. गाड़ी में उसका साथी Aman Gagade भी बैठा हुआ था.

 उसे भी एनसीबी ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. जानकारी मिली है कि आरोपी सुनील ये ड्रग्स आंध्र प्रदेश से लेकर आ रहा था, लेकिन इस बार एनसीबी की इसकी गतिविधियों पर पैनी नजर थी, ऐसे में वो बच नहीं पाया और उसकी गिरफ्तारी हो गई.

Advertisement

क्लिक करें- वोट दिया तो 50 लाख वरना 10 किलो गांजे के साथ जेल, UP पंचायती राजनीति का वीडियो वायरल 

हिस्ट्रीशीटर है सुनील

वैसे सुनील भंडारी एक पुराना मुजरिम है जिसके खिलाफ पहले से ही हफ्ता वसूली, हत्या, हाफ मर्डर जैसे कई मामले दर्ज हैं. बताया गया है कि  बदलापुर पुलिस स्टेशन में सुनील भंडारी के खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं. जानकारी तो ये भी सामने आई है कि सुनील भंडारी की तरफ से पहले ही अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है.

उस मामले की सुनवाई आठ जून को होने जा रही है. क्योंकि इस मामले में एनसीबी की तरफ से लंबे वक्त से कार्रवाई चल रही है, ऐसे में अब तक कुल 40 किलो गांजा बरामद किया गया है. जांच एजेंसी को उम्मीद है कि वे आने वाले दिनों में और भी कई ऐसे वॉन्टेड ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार कर पाएगी.

इससे पहले भी एनसीबी ने अपने ऑपरेशन के जरिए कई बड़े ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है. मुंबई में तो एनसीबी की मुस्तैदी पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसी वजह से ज्यादातर गिरफ्तारियां भी मायनगरी से ही होती दिख रही हैं.

Advertisement
Advertisement