scorecardresearch
 

ड्रग्स केस: क्वान कंपनी के सीईओ को एनसीबी ने भेजा समन, आज होगी पूछताछ

क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव को एनसीबी ने समन भेजा है. एनसीबी ध्रुव से मंगलवार को पूछताछ करने वाली है. इसके अलावा एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर मधु मांटिना वर्मा का नाम भी है.

Advertisement
X
मुंबई में एनसीबी का दफ्तर
मुंबई में एनसीबी का दफ्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एनसीबी की जांच में हर दिन हो रहे नए खुलासे
  • बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के नाम आ रहे सामने
  • क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव से भी होगी पूछताछ

सुशांत सिंह की मौत के मामले की जांच आगे बढ़ी तो उसमें ड्रग्स का एंगल भी सामने आया. जिसके बाद एनसीबी ने जांच शुरू की तो फिल्मी दुनिया के रुपहले परदे का स्याह सच दुनिया के सामने आने लगा. रिया, शोविक और तमाम ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. अब बॉलीवुड के कुछ और बड़े सितारों का नाम भी सामने आ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव को एनसीबी ने समन भेजा है. एनसीबी ध्रुव से मंगलवार को पूछताछ करने वाली है.

Advertisement

इसके अलावा एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर मधु मांटिना वर्मा का नाम भी है. इनका नाम भी एनसीबी की जांच के दौरान ही सामने आया है. जया शाह के साथ इनकी भी ड्रग्स चैट होती थी. उम्मीद की जा रही है कि मधु मांटिना वर्मा को एनसीबी आने वाले दिनों में समन करेगी. बता दें कि मधु मांटिना वर्मा कई बड़ी फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.

पहले भी सामने आ चुका है क्वान कंपनी का नाम

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सुशांत केस की सीबीआई जांच के दौरान क्वान कंपनी का नाम सामने आया था. जानकारी के मुताबिक सुशांत सिंह के एकाउंट से पहले पैसे क्वान टैलेंट कंपनी के बैंक अकाउंट में और फिर क्वान के अकाउंट से रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में भेजे जाने की बात सामने आई थी. अब एनसीबी क्वान कंपनी के सीईओ ध्रुव से पूछताछ करने जा रही है.

Advertisement

दीपिका पादुकोण का नाम भी आया सामने

एनसीबी की जांच जारी है और इस जांच में बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आ रहे हैं. श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के बाद अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस जांच में सामने आया है. 

दरअसल एनसीबी की इस जांच में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत की चैट्स सामने आई है. जया साहा सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर थीं, जिनसे एनसीबी ने आज पूछताछ की है. जया की वॉट्सऐप चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था जो जया से सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं.

 

Advertisement
Advertisement