scorecardresearch
 

हिटलर की बॉयोग्राफी में छुपाकर विदेश से मंगवाई गई थी ड्रग्स, NCB ने पकड़ा पार्सल 

ड्रग्स को कोई इस तरह से मंगा सकता है, अंदाजा भी लगाना मुश्किल है. एडोल्फ हिटलर की बॉयोग्राफी में छुपाकर विदेश से ड्रग्स मंगवाई गई थी. पोस्ट ऑफिस में आए ड्रग्स पार्सल को एनसीबी ने पकड़ लिया. 

Advertisement
X
हिटलर की बॉयोग्राफी में छुपाकर विदेश से मंगवाई गई थी ड्रग्स
हिटलर की बॉयोग्राफी में छुपाकर विदेश से मंगवाई गई थी ड्रग्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स मंगवाने के लिए यूज की गई क्रिप्टो करेंसी 
  • एनसीबी ने बरामद की 80 बोल्ट एलएसडी ड्रग्स 
  • ड्रग्स मंगवाने वालों तक पहुंचने का प्रयास जारी 

मुंबई एनसीबी ने सांताक्रुज इलाके में विले पार्ले पोस्ट ऑफिस में छापा मारकर इस पार्सल को बरामद किया है. पार्सल में एडोल्फ हिटलर की बॉयोग्राफी थी. जब किताब को खोला गया, तो उसमें से 80 बोल्ट एलएसडी ड्रग्स बरामद हुई. ड्रग्स कमर्शियल क्वान्टिटी में बरामद हुई है.

Advertisement

मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े के मुताबिक ये ड्रग्स कुछ नौजवान यूरोपियन कंट्री से पार्सल के जरिये मंगवा रहे थे. ड्रग्स डार्कनेट के जरिये ऑर्डर किया गया था और पैसा क्रिप्टो करेंसी के जरिये ट्रांसफर किया गया था. जिस तरह से ड्रग्स एडोल्फ हिटलर को बॉयोग्राफी में छुपाकर मंगवाई गई थी, उसे देख कर एनसीबी के भी होश उड़ गए. फिलहाल एनसीबी उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है, जिन्होंने ये ड्रग्स मंगवाया था.

बता दें कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बीते दिन एनसीबी ने राजिक चिकना को पूछताछ के लिए समन भेजा. राजिक चिकना को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है.

एनसीबी को शक है कि राजिक मर्चेंट उर्फ राजिक चिकना दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है और उसके पास से कई अहम सबूत मिल सकते हैं. राजिक चिकना के भाई दानिश चिकना को कुछ दिन पहले ही राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

दरअसल, एनसीबी दाऊद से जुड़े पूरे ड्रग्स सिंडिकेट के नेक्सस का सफाया करने में जुटी है. मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े का कहना है कि "हमें राजिक से पूछताछ में काफी अहम जानकारी मिली है. हम डाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट को पूरी तरह समझना चाहते हैं ताकि उसके सिंडिकेट को तोड़ा जा सके."

 

Advertisement
Advertisement