ड्रग्स चैट मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम ने छापेमारी की है. आज तक/इंडिया टुडे के खुलासे के चंद घंटों बाद रिया के घर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पहुंची है. सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
बता दें, आज तक/इंडिया टुडे की टीम ने रिया और उसके भाई शोविक के बीच ड्रग्स को लेकर हो रही बातचीत का खुलासा किया था. एनसीबी की टीम ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर रिया के घर सर्च ऑपरेशन चला रही है. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) भी टीम के साथ रिया के घर पहुंचे हैं. एनसीबी की टीम ने ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ड्रग्स पेडलर जैद ने शोविक और सैमुअल मिरांडा का नाम लिया है.
बता दें, आजतक को रिया और उनके भाई शोविक के बीच मार्च 2020 की व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. इसमें रिया किसी शख्स के बारे में बता रही है कि वो दिन में 4 बार ड्रग्स भरकर सिगरेट पीता है. इस चैट में रिया सीधा-सीधा अपने भाई से ड्रग्स की मांग भी करती दिखाई दे रही हैं. रिया भले ही ड्रग्स से इनकार कर रही हों लेकिन उनकी एक और ड्रग्स चैट सामने आई है. जिसमें वो भाई शौविक से ड्रग्स की मांग कर रही हैं.
एनसीबी ने इस मामले में 2 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है, जिन लोगों ने रिया के भाई शोविक के नाम का खुलासा किया था. साथ ही एनसीबी को ये भी सबूत मिले हैं कि शोविक कई ड्रग्स पेडलर के संपर्क में था. इससे पहले सुशांत केस में सीबीआई ने रिया के पिता से करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ की थी. सुशांत केस में प्रवर्तन निदेशालय की भी पूछताछ जारी है.