मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक NCC कैडेट ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट की. बस कंडक्टर की पिटाई बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बताया जा रहा कि घटना मंगलवार की है. एनसीसी कैडेट पर आरोप है कि बस कंडक्टर ने जब उससे बस का किराया मांगा तो, उसने 15 रुपए की जगह 10 रुपए दिए और बाकी के 5 रुपयों को लेकर एनसीसी कैडेट और बस कंडक्टर में विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि एनसीसी कैडेट ने बस कंडक्टर की जमकर पिटाई कर दी.
CCTV फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा कि NCC कैडेट का एक युवक ने बस कंडक्टर पर लगातार लात-घूसे चला रहा है. कुछ लोगों ने इस दौरान बीच-बचाव करने की कोशिश की. फिर भी वह बस कंडक्टर की पिटाई करता रहा और चलती बस से कूद कर भाग गया.
पुलिस के मुताबिक, "नगर निगम कर्मचारियों और सिटी बस स्टाफ ने जहांगीराबाद थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. इसमें एक सिटी बस कंडक्टर की एनसीसी के कैडेट ने किराया मांगने पर पिटाई कर दी है. जल्द ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."