scorecardresearch
 

खूब गिड़गिड़ाया, फिर भी सगे भतीजे ने करवा दी डायमंड कारोबारी चाचा की हत्या, एक Audio से खुल गया राज

Surat News: 62 साल के बुजुर्ग डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई नकुम की ऑफिस में लाश बरामद हुई थी. डेडबॉडी के हाथ बंधे हुए थे और बड़ी ही बेरहमी से टॉर्चर कर उसकी हत्या किए जाने के निशान शरीर पर देखे गए थे. पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

Advertisement
X
प्रवीण भाई नकुम की ऑफिस में लाश बरामद हुई थी.
प्रवीण भाई नकुम की ऑफिस में लाश बरामद हुई थी.

गुजरात की आर्थिक राजधानी सूरत में दो दिन पहले हुई एक हीरा कारोबारी के मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. कारोबारी की हत्या करवाने वाला कोई और नहीं, बल्कि उसका सगा भतीजा ही निकला. पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी मृतक के मोबाइल से बरामद हुई एक ऑडियो क्लिप और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझाई है.

Advertisement

वराछा थाना इलाके की कमल पार्क सोसाइटी में रहने वाले 62 साल के बुजुर्ग डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई नकुम की ऑफिस में लाश बरामद हुई थी. डेडबॉडी के हाथ बंधे हुए थे और बड़ी ही बेरहमी से टॉर्चर कर उसकी हत्या किए जाने के निशान शरीर पर देखे गए थे.  

डायमंड कारोबारी की हत्या की खबर मिलते ही सूरत पुलिस के आला अधिकारी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए थे. हत्या किसने और क्यों की? इसकी जांच शुरू कर दी थी. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए न सिर्फ वराछा थाना पुलिस जुटी थी, बल्कि एसओजी और सूरत क्राइम ब्रांच भी लगी थी. मौका-ए-वारदात के नजदीक से सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें दो व्यक्ति संदेहास्पद हालात में नजर आए थे और तीसरे किसी व्यक्ति से बातचीत करते हुए देखे गए थे.

इसके अलावा ऑफिस में देखा गया कि किसी प्रकार की कोई लूटपाट नहीं हुई है, ऐसे में सवाल यह था कि आखिर किस इरादे से और किसने डायमंड कारोबारी की हत्या की है? पुलिस ने डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई नकुम से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने शुरू की तो पता चला वह आर्थिक रूप से टूट चुके थे. कई लोगों को रुपयों का लेनदेन करना बाकी था. लिहाजा इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने रुपयों के लेन-देन की दिशा में तफ्तीश शुरू की थी.

Advertisement

इस बीच, पुलिस ने मृतक बुजुर्ग डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई नकुम का फोन भी चेक किया था. जिसके अंदर से एक रिकॉर्डिंग मिली थी. उस रिकॉर्डिंग को सुनते ही पुलिस को लगा कि हत्या की इस गुत्थी को सुलझा लिया हो. मृतक डायमंड कारोबारी के मोबाइल से बरामद हुआ यह ऑडियो क्लिप किसी और की नहीं, बल्कि उसके सगे भतीजे गिरीश नकुम के साथ बातचीत की थी. 

ऑडियो में प्रवीण भाई नकुम अपने भतीजे को रुपए नहीं दे पाने के लिए गिड़गिड़ाते सुने गए थे. पुलिस ने मृतक डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई के हत्यारे भतीजे गिरीश नकुम को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

सूरत क्राइम ब्रांच के सीनियर इन्स्पेक्टर ललित वाघड़िया ने बताया कि सगे चाचा के हत्यारे गिरीश नकुम ने दो अन्य लोगों को हत्या की सुपारी थी. सुपारी लेने वाले दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले गिरीश से मिलकर गए थे. दोनों सुपारी किलर और मृतक डायमंड कारोबारी का भतीजा बातचीत करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे.

डायमंड कारोबारी प्रवीण भाई नकुम की हत्या करने के ऑफिस में लूटपाट होने का सीन भी क्रिएट किया था. ऑफिस का सामान इधर-उधर बिखेर दिया था. हालांकि कोई लूटपाट नहीं की गई थी. रुपयों के लेन-देन में अपने सगे चाचा की हत्या करने करने की सुपारी भूपत अहीर और उसके एक अन्य साथी को भतीजे गिरीश नकुम ने दी थी. अपने सगे चाचा की हत्या करवाने के बाद भी भतीजा मौका-ए-वारदात पर इस तरह से पेश आ रहा था कि जैसे उसने कुछ किया ही न हो, लेकिन उसकी करतूत का भंडाफोड़ हो ही गया है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement