scorecardresearch
 

दिल्ली: द्वारका में झगड़े के दौरान युवक की हत्या, मंगोलपुरी में किशोर का शव सूटकेस में मिला

द्वारका में एक 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में नांगली डेयरी के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या
  • पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में झगड़े के दौरान एक 19 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक खुर्शीद द्वारका के सेक्टर 16-ए इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में नांगली डेयरी इलाके के रहने वाले साहिल को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच ककरोला गांव में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि साहिल ने खुर्शीद को गोली मार दी. फिलहाल साहिल को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

सूटकेस में मिला किशोर का शव
वहीं, मंगोलपुरी में एक सूटकेस में किशोर का शव मिलने से हड़कंप मच गया. किशोर के हाथ पैर बंधे हुए थे व शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे. किशोर की पहचान रोहिणी सेक्टर एक के कृष्णा के रूप में हुई है. कृष्णा गुरुवार शाम से लापता था. आशंका जताई जा रही है कि किशोर की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया. पुलिस ने संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. रोहिणी दक्षिण थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Advertisement

सूटकेस के बाहर दिखाई दे रहा था पैर
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे राहगीरों को मंगोलपुरी के वाई ब्लाक में एक लावारिस सूटकेस देखा. उसमें से किशोर का एक पैर बाहर दिखाई दे रहा था. खून से लथपथ शव व हाथ-पैर बंधे होने की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई व लोगों में दहशत का माहौल बन गया. फारेंसिक टीम ने सूटकेस से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य इकट्ठा किए.

Advertisement
Advertisement