scorecardresearch
 

पटना में नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट, कई घंटे तक दहशत में रहे यात्री

बिहार की राजधानी पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में दो महिलाओं के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत पीड़ित महिलाओं ने हावड़ा जीआरपी से की है. जीआरपी ने कहा कि मामला दानापुर डिवीजन को फारवर्ड कर दिया गया है, जांच शुरू हो गई है.

Advertisement
X
दुरंतो एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
दुरंतो एक्सप्रेस (फाइल फोटो)

पटना के पास नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में चढ़कर दो महिला यात्रियों के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक महिला की चेन छीन ली, जबकि एक का बैग लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिलाओं ने हावड़ा जीआरपी में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा है कि बदमाशों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने सोने का चेन और बैग छीन लिया. इस घटना के बाद ट्रेन में मौजूद लोगों के बीच दहशत फैल गई. लुटेरे चेन और बैग लेकर ट्रेन से फरार हो गए. 

GRP ने कहा- दानापुर डिवीजन का है मामला, किया जा रहा है फारवर्ड

जीआरपी सूत्रों के अनुसार, यह मामला दानापुर डिवीजन का है. इसीलिए शिकायत मिलने के बाद इसे आगे की कार्रवाई के लिए वहां फारवर्ड कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इस घटना के संबंध में पूछे जाने पर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई खबर नहीं है. अगर इतनी बड़ी घटना होती तो उन्हें अब तक खबर मिल जाती. उन्होंने कहा कि वह इस घटना के बारे में जानकारी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement