दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक वकील ने सोमवार को एक इमारत से कूदकर खुदकुशी कर ली. इस घटना से पूरे कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक वकील की लाश पार्किंग एरिया से बरामद की. पुलिस को छानबीन के दौरान एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें मरने वाले वकील ने इस खौफनाक कदम को उठाने की वजह का खुलासा किया है.
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 44 वर्षीय एक वकील ने सोमवार को दक्षिण दिल्ली की साकेत कोर्ट में एक इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि वकील ओम कुमार शर्मा सोमवार की शाम साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गए और उनकी लाश पार्किंग एरिया से बरामद की गई.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि लाश की जांच के दौरान पुलिस को पीड़ित के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसके मुताबिक, वह पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित था. उन्होंने बताया कि रात 8 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक वकील साकेत कोर्ट में वकील के चैंबर से कूद गया और उसकी मौत हो गई. उसकी लाश साकेत कोर्ट के पीछे पार्किंग वाले इलाके में पाई गई.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि मृतक पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से पीड़ित था.
संबंधित थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को वो वकील और उसकी पत्नी एक अस्पताल गए और फिर वहां से साकेत कोर्ट आए. इसके बाद वकील ने अपनी पत्नी को गेट पर छोड़ दिया और बाद में आत्महत्या कर ली. हालांकि इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.