उत्तर प्रदेश के कानपुर में कार में प्रेमिका के साथ रोमांस करते पकड़े गए बीजेपी नेता मोहित सोनकर की उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने पिटाई कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद अब मोहित को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. अब मोहित ने वीडियो जारी कर मामले पर सफाई दी है. मोहित ने कहा कि मुझे और बीजेपी पार्टी को बदनाम करने के लिए ये सब किया गया.
दरअसल, BJP के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के मंत्री मोहित सोनकर दो दिन जेल में रहने के बाद रिहा हुए हैं. मोहित ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ''मैं अपनी कार से कहीं जा रहा था. मैंने देखा कि मेरी पार्टी की एक कार्यकर्ता सड़क पर अपना जन्मदिन मना रही हैं. मैं बस जन्मदिन मनाने के लिए उनके साथ शामिल हो गया. उसके बाद जो कुछ भी हुआ वह मुझे बदनाम करने के लिए एक सोची समझी साजिश थी.''
घटना के तीन दिन बाद मोहित का ये वीडियो सामने आया है. मोहित ने कहा, ''उस महिला नेता से मेरा कोई संबंध नहीं है. वह सिर्फ पार्टी की कार्यकर्ता हैं. बस इतनी ही उनसे जान-पहचान है. ये जो कुछ भी किया गया वो पार्टी और बाहर के कुछ दुश्मनों ने मिलकर किया है, ताकि मैं बदनाम हो जाऊं.''
'गाड़ी के अंदर का वीडियो क्यों नहीं बना?'
उस महिला नेता के साथ मेरा किसी अन्य प्रकार का संबंध नहीं है, जिसकी पुष्टि उस महिला नेता ने भी की है. 20 अगस्त की शाम को मैं बकरगंज से आनंदपुरी की ओर जा रहा था, जहां मुझे वो मिलीं. मैंने रास्ते में उन्हें देखा तो कार रोक दी. पता चला कि उनका जन्मदिन है इसलिए मैंने उन्हें बधाई भी दी. इसी दौरान कुछ लोग आए और मेरे साथ पिटाई की. फिर वीडियो जारी करके मुझे और पार्टी को बदनाम किया गया. मेरी उस महिला के साथ ऐसी कोई आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी नहीं है, जिससे ये साबित हो सके कि मैंने उनके साथ कुछ गलत हरकत की है. जब मारपीट का वीडियो बन सकता है तो गाड़ी के अंदर का वीडियो क्यों नहीं बन सकता, जिसके गेट खुले थे?
'पार्टी के हित के लिए करता रहूंगा काम'
मोहित ने आगे कहा, 'भले ही बीजेपी ने वायरल वीडियो का सच जाने बिना मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया. लेकिन बावजूद इसके मैं बीजेपी पार्टी के हित के लिए ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में हमेशा अंतिम सांस तक काम करता रहूंगा.'
क्या है पूरा मामला?
शनिवार देर रात बीजेपी नेता मोहित सोनकर को उनकी पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के साथ कार के अंदर रोमांस करते हुए रंगेहाथों पकड़ा था. फिर पत्नी और ससुराल वालों ने मोहित की चप्पल से पिटाई की थी. वीडियो वायरल होने के बाद मोहित के साथ-साथ महिला नेता को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया. इस बवाल में जूही थाने में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई. मोहित की पत्नी ने बीजेपी की महिला नेता के पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई. जबकि, बीजेपी की महिला नेता के पति ने मोहित सोनकर और उनके भाइयों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. उधर, पुलिस ने मामले में सोनकर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया. दो दिन बाद मोहित जेल से रिहा हुए.