scorecardresearch
 

Lucknow: नर्स के हाथ से फिसलकर नवजात की मौत, मां को बता दिया- मरा बच्चा पैदा हुआ

Lucknow News: अस्पताल के लेबर रूम से पत्नी की रोने की जब आवाज आई तो पति ने कर्मचारियों से पूछताछ की, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. जब वह अंदर गए तो पत्नी ने बताया कि उसने बेटे को जन्म दिया था और वह जिंदा था. लेकिन नर्स की लापरवाही के चलते वह फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
अस्पताल में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
अस्पताल में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नर्स की लापरवाही से शिशु की हुई थी मौत
  • अस्पताल प्रबंधन ने मामले को दबाना चाहा

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चिनहट स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स की लापरवाही से नवजात की मौत हो गई. अस्पताल के लोगों ने मामले को काफी दबाने की कोशिश की, लेकिन महिला के परिजनों की सजगता से सच्चाई बाहर आ ही गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

चिनहट पुलिस थाना एसएचओ के मुताबिक, 19 अप्रैल की रात 10 से 11 बजे के बीच सेंटर फॉर न्यू हेल्थ अस्पताल में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन महिला की देखरेख में लगी नर्स ने लापरवाही बरतते हुए नवजात शिशु को बिना टॉवल लपेटे ही उठा लिया और वह फिसलकर जमीन पर जा गिरा. इससे नवजात ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

दरअसल, नवजात शिशु जब पैदा होता है तो उसके शरीर में चिकनाई होती है. लेकिन नर्स ने उसे नंगे हाथों से उठा लिया जबकि उसको तौलिए में पहले लपेटना चाहिए था ताकि ग्रिप बनी रहे, लेकिन ऐसा न करने के कारण बच्चा छूटकर फिसलकर फर्श पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पीएम रिपोर्ट के आधार पर लापरवाही बरतने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. चिनहट पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि, धारा 304 ए(A) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

क्या हुआ था उस रात

चिनहट के जुग्गौर गांव निवासी जीवन राजपूत ने अपनी गर्भवती पत्नी पूनम राजपूत 19 अप्रैल को मल्हौर स्थित सेंटर फ़ॉर न्यू हेल्थ अस्पताल में भर्ती कराई थी. जहां पर प्रसूता ने एक बेटे को जन्म दिया. जन्म के बाद नवजात की मृत्यु हो गई. बच्चे की मौत की जानकारी तब मिली जब मां लेबर रूम में चीखने चिल्लाने लगी, तभी लेबर रूम के बाहर खड़े पति और अन्य परिजन अंदर रूम में जाने की जद्दोजहद करने लगे, लेकिन बाहर खड़े अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें रोक दिया और धक्का-मुक्की होने लगी. हालांकि किसी तरीके से परिजन अंदर दाखिल हुए तो पत्नी ने अपने पति को बताया कि बच्चा स्वस्थ और सही सलामत पैदा हुआ था, लेकिन वहां मौजूद नर्स ने उसे एक हाथ से पकड़ा हुआ था और लापरवाही के कारण बच्चा हाथ से गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. 

मामले को दबाने की हुई कोशिश

वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की मौत को दबाने के लिए अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों ने झूठी कहानी गढी थी. घरवालों को बताया गया कि बच्चा मृत ही पैदा हुआ था. हालांकि, परिजनों ने इस मामले की शिकायत चिनहट पुलिस थाने में दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में  खुलासा हुआ कि बच्चे की गिरकर मौत हुई है, क्योंकि उसके सिर में चोट के निशान पाए गए गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. 

Advertisement

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement