scorecardresearch
 

चार बेटी के बाद पैदा हुआ बेटा, पहले दिन ही अस्पताल से हो गया चोरी

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जनपद सीवान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में एक नवजात चोरी होने का मामला सामने आया है. परिजन और पुलिस बच्चों की खोजबीन में लगे हुए है. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीवान सदर अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी
  • डॉक्टर बोल रहे- बच्चे को परिजन ले गए हैं

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जनपद सीवान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, सदर अस्पताल में मंगलवार शाम एक नवजात बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है. परिजन और पुलिस बच्चों की खोजबीन में लगे हुए है. बच्चे की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement

अस्पताल से चोरी हुआ नवजात

महाराजगंज थाना इलाके के गौर गांव के रहने वाले मिस्टर अली की पत्नी अफसाना ने चार लड़कियों के बाद मंगलवार दोपहर 12 बजे के करीब एक लड़के ने जन्म दिया था. इसके बाद पूरे घर में खुशियां का माहौल था. शाम होते ही करीब 6:34 मिनट पर उसका बच्चा एसएनसीयू वार्ड से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनों की खुशियां पल भर में गम में बदल गई. 

चार बेटियों के बाद पैदा हुआ था बेटा

नवजात बच्चे के नाना ताईद हुसैन ने बताया कि, चार बच्चियों के बाद उनकी पुत्री अफसाना खातून ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसे हम लोगों ने आईसीयू वार्ड में रखा गया था जहां शाम के समय 7 बजे के करीब बच्चा एनआईसीयू से गायब हो गया. आशा कार्यकर्ता जेनब खातून ने बताया कि, 'बच्चे के संबंध में पूछने पर बताया गया कि, किसी इम्तियाज नामक युवक बच्चे को लेकर चला गया है.' परिजनों का कहना हैं कि, इम्तियाज नामक युवक को हम जानते भी नहीं है.  इसके बावजूद बच्चा किसी अनजान व्यक्ति को कैसे दे दिया.

Advertisement

अस्पताल प्रशासन लीपापोती में लगा

वहीं, इस मामले पर सदर अस्पताल के NICU वार्ड में ड्यूटी पर तैनात, डॉ अमित कुमार ने बताया कि, 'बच्चे को उसके परिजन शाम में 6:34 पर लेकर चले गए हैं, जिसकी हमारे रजिस्टर में एंट्री भी है. उन्होंने बताया कि,बुधवार को अस्पताल में लगे पूरे सीसीटीवी को खंगाला जाएगाम इसमें बच्चा चोरी की पुष्टि होने पर चोर की पहचान कर कार्रवाई की जाए. 

Live TV

 

 

Advertisement
Advertisement