scorecardresearch
 

'बाजार चलिए, मुझे चूड़ियां लेनी हैं...' पति का हाथ छुड़ा फरार हुई पत्नी, लाल जोड़े में BF संग भागती दिखी, Video

नव विवाहिता शादी के सात दिन बाद ही प्रेमी का हाथ पकड़ कर फरार हो गई. सीसीटीवी फुटेज में नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी का हाथ थामे बीच बाजार में भागती नजर आई. आरोप है कि लड़की ने अपने परिजनों ने जबरदस्ती शादी करवाई थी जबकि वह तो अपने प्रेमी संग घर बसाना चाहती थी.

Advertisement
X
प्रेमी का हाथ पकड़कर भागती नवविवाहिता.
प्रेमी का हाथ पकड़कर भागती नवविवाहिता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 दिन पहले हुई थी शादी
  • पति के सामने फरार पत्नी
  • ड्राइवर प्रेमी के संग भागी

बिहार के मुंगेर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां शादी के महज सात दिन बाद ही एक नवविवाहिता अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर नौ दो ग्यारह हो गई. हैरानी की बात यह रही कि पति के सामने ही यह पूरी घटना हुई. बेबस पति ने उनका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस ने नई नवेली दुल्हन और उसके प्रेमी को पकड़ लिया है.   

Advertisement

यह पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके का है. यहां पोद्दार कॉलोनी के रहने वाले नरेंद्र कुमार (बदला हुआ नाम) की शादी नया रामनगर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी रानी (बदला हुआ नाम) से बीते 14 जून को हुई थी. शादी के बाद चार दिन नवविवाहिता ससुराल में रही. इसके बाद 18 जून को अपने मायके गई. 21 जून को वह वापस ससुराल आई और दूसरे दिन यानी 22 को प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

बाजार जाने का बनाया बहाना 

दुल्हन ने पति से कहा, 'बाजार चलिए, मुझे चूड़ी और कुछ सामान खरीदना है. पति उसे लेकर बाजार गया. जहां नवविवाहिता अपने पति से बोली, 'आप ही चूड़ियां पसंद कीजिए.' जैसे ही ही पति चूड़ी पसंद करने लगा, वैसे ही दुल्हन पीछे इंतजार कर रहे अपने प्रेमी का हाथ पकड़कर भाग गई. पति ने पीछा भी किया, लेकिन तब तक गाड़ी में बैठकर दोनों फरार हो गए.

Advertisement

पीड़ित अपनी मां और बहन के साथ इस मामले की शिकायत देने कोतवाली पहुंचा. पुलिस को बताया गया कि हम लोग कोतवाली थाना इलाके के ही दीनदयाल चौक पर स्थित अंजलि चूड़ी हाउस खरीद रहे थे, तभी मेरी पत्नी ने दूसरे युवक का हाथ पकड़ लिया और सड़क पर खड़ी स्कार्पियो कार में बैठकर चली गई. वह शादी के जेवरात भी पहनी हुई थी और कुछ डॉक्यूमेंट्स भी रखकर लाई थी, जिन्हें अपने साथ ले गई. 

इस संबंध में दुल्हन की सास ने कहा, हमारा एक ही लड़का है. बड़े धूमधाम से शादी की थी, लेकिन बहू गलत निकल गई. उसे अगर प्रेमी के साथ ही जाना था, तो वह शादी ही नहीं करती. हमारे परिवार के साथ उसके परिवारवालों ने धोखा किया है. अब हमारे परिवार की बेइज्जती हो रही है.  

दुल्हन के प्रेमी मुनेश्वर कुमार (परिवर्तित नाम) ने बताया, ''मैं पेशे से ड्राइवर हूं और दूसरे की गाड़ी चलाता हूं. हमारे बीच पिछले 6 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन लड़की के घरवाले मुझसे शादी करने के लिए नहीं तैयार नहीं थे. जबरदस्ती इसकी शादी दूसरे लड़के यानी नरेंद्र कुमार से कर दी. इसके बाद वह ससुराल से बार-बार फोन कर रोती थी और मर जाने की बात कहती थी, जिसके बाद हम लोग भागकर बेगूसराय चले गए और आज ही नौवागढ़ी आए. बीच बाजार में प्रेमी के संग भागी नवविवाहिता, देखें Video:

Advertisement

कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की गई. वहीं, आज दुल्हन और उसके प्रेमी को नया रामनगर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बरामद कर कोतवाली थाने के सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में कोतवाली थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की का मेडिकल कराने के बाद अदालत में बयान दर्ज कराए जाएंगे. फिलहाल प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 
 

 

Advertisement
Advertisement