केरल के मलप्पुरम में एक 19 वर्षीय नवविवाहित महिला ने खुदकुशी कर ली. उसके परिवार ने दावा किया कि उसका पति और ससुराल के लोग उसके सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर होने की वजह से अक्सर ताने मारते थे. इस वजह से वो बहुत परेशान थी. अवसाद में चली गई थी. पिछले कुछ दिनों से उसने खाना-पीना और सोना तक छोड़ दिया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
कोंडोट्टी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया गया. बुधवार सुबह शव को परिजनों ने दफना दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है. मृतक लड़की के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल वालों द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न के कारण उसने आत्महत्या की है.
मृतक लड़की के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि उन्हें यह तब पता चला जब उसके कॉलेज के प्रोफेसरों ने उन्हें बताया कि वो ठीक से पढ़ाई नहीं कर रही थी. वो अपनी कक्षा में अक्सर उदास रहा करती थी. परिजनों ने जब उससे पूछा, तो उसने उनको बताया कि उसका पति उसके रंग और अंग्रेजी में दक्षता की कमी के कारण उसे परेशान कर रहा था. वो कई दिनों से ठीक से खा-पी नहीं रही थी और न ही सो पा रही थी.
इस बात की जानकारी होने के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसे सांत्वना दी. उसे काउंसलिंग के लिए डॉक्टर के पास ले गए. वहां उसकी हालत में सुधार हो रहा था. इसी दौरान उसके परिजन उसे लेकर ससुराल गए. वहां वो अपने पति और ससुराल वालों से मिली. उसकी सास ने उससे कुछ ऐसी बातें फिर कहीं कि वो परेशान हो गई. इसके बाद वो अवसाद में चली गई. मंगलवार को उसने अपने घर में फांसी लगा लिया.
बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही केरल के तिरुवनंतपुरम के थंपनूर में खुदकुशी और उससे पहले हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक लॉज में दो लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. मृतकों की पहचान कुमार (53) और आशा (42) के रूप में हुई. बताया गया कि दोनों बीते शनिवार को लॉज में रहने के लिए आए थे, लेकिन रविवार सुबह उन दोनों का शव बरामद हुआ था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि कुमार और आशा विलापिलसाला के रहने वाले थे. आशंका जताई जा रही है कि कुमार ने आशा की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है. वो कलाई काटने के बाद कमरे में लटका हुआ मिला, जबकि महिला का शव उसके पास में पड़ा मिला. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार, दोनों मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी थे. दो दिन पहले लॉज में आए थे.