scorecardresearch
 

चंदौली से गुजरात तक ISI का कनेक्शन, NIA ने कच्छ में छापा मारा, कई संदिग्ध रडार पर

NIA ने पश्चिमी कच्छ में रजकभाई कुम्भार के घर में छापा मारा. रजक भाई कुम्भार ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति को पेटीएम के जरिए उसके खाते में 5,000 रुपये भेजे थे, इस रकम को आगे राशिद को भेजा गया. यह काम आईएसआई एजेंटों के निर्देश पर किया गया.

Advertisement
X
रजक भाई कुम्हार (फोटो-आजतक)
रजक भाई कुम्हार (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तर प्रदेश से गुजरात तक ISI का लिंक
  • पश्चिमी कच्छ में एक व्यक्ति के घर छापा
  • NIA कर रही है पूछताछ

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली से लेकर गुजरात के कच्छ तक फैले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक नेटवर्क का खुलासा किया है. NIA ने इस मामले में पश्चिमी कच्छ में रजकभाई कुम्भार नाम के एक व्यक्ति के घर छापा मारा है.

Advertisement

यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से राशिद नाम की शख्स की गिरफ्तारी से जुड़ा है. राशिद की गिफ्तारी के बाद जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि राशिद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. साथ ही यह भी पता चला कि उसने भारत में संवेदनशील एवं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें ISI को भेजी थीं. राशिद ने सशस्त्र बलों की गतिविधियों की सूचना भी पाकिस्तान स्थित ISI के हैंडलरों के साथ साझा की थी. 

इस मामले की जांच के दौरान NIA ने पश्चिमी कच्छ में रजकभाई कुम्भार के घर में छापा मारा. रजक भाई कुम्भार ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति को पेटीएम के जरिए उसके खाते में 5,000 रुपये भेजे थे, इस रकम को आगे राशिद को भेजा गया. यह काम आईएसआई एजेंटों के निर्देश पर किया गया. 

Advertisement

अब NIA इस बात की जांच कर रही है कि रजक भाई कुम्भार ने किस व्यक्ति के कहने पर रिजवान को पैसे दिए. फिर रिजवान किसके निर्देश पर काम करता है. NIA इस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है. NIA की लिस्ट में कई संदिग्ध व्यक्तियों के नाम है. NIA यूपी समेत कई स्थानों पर लोगों पर नजर रखे हुए है. 


 

Advertisement
Advertisement