राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली से लेकर गुजरात के कच्छ तक फैले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक नेटवर्क का खुलासा किया है. NIA ने इस मामले में पश्चिमी कच्छ में रजकभाई कुम्भार नाम के एक व्यक्ति के घर छापा मारा है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली से राशिद नाम की शख्स की गिरफ्तारी से जुड़ा है. राशिद की गिफ्तारी के बाद जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि राशिद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में था. साथ ही यह भी पता चला कि उसने भारत में संवेदनशील एवं रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें ISI को भेजी थीं. राशिद ने सशस्त्र बलों की गतिविधियों की सूचना भी पाकिस्तान स्थित ISI के हैंडलरों के साथ साझा की थी.
इस मामले की जांच के दौरान NIA ने पश्चिमी कच्छ में रजकभाई कुम्भार के घर में छापा मारा. रजक भाई कुम्भार ने रिजवान नाम के एक व्यक्ति को पेटीएम के जरिए उसके खाते में 5,000 रुपये भेजे थे, इस रकम को आगे राशिद को भेजा गया. यह काम आईएसआई एजेंटों के निर्देश पर किया गया.
अब NIA इस बात की जांच कर रही है कि रजक भाई कुम्भार ने किस व्यक्ति के कहने पर रिजवान को पैसे दिए. फिर रिजवान किसके निर्देश पर काम करता है. NIA इस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है. NIA की लिस्ट में कई संदिग्ध व्यक्तियों के नाम है. NIA यूपी समेत कई स्थानों पर लोगों पर नजर रखे हुए है.