scorecardresearch
 

गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, गोला-बारूद समेत कई हथियार बरामद, 2 गिरफ्तार

एनआईए ने मंगलवार को पांच राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में NIA ने एक वकील सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, अपराध की कमाई के जरिए बनाई गई बेनामी संपत्ति के बारे में विवरण और अन्य चीजें जब्त की गई हैं.

Advertisement
X
गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की छापेमारी (फाइल फोटो)
गैंगस्टर्स के ठिकानों पर NIA की छापेमारी (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशीले पदार्थों के तस्करों के बीच सांठगांठ को निशाना बनाकर पांच राज्यों में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एक वकील सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. NIA के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारत और विदेशों में स्थित आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने और बाधित करने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई.

Advertisement

गैंगस्टरों की मदद कर रहा था आसिफ खान

NIA ने कहा कि दिल्ली निवासी अधिवक्ता आसिफ खान और हरियाणा के राजेश उर्फ ​​'राजू मोटा' को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया. आसिफ खान के घर से चार हथियार और कुछ पिस्तौल (अर्ध गिराई गई हालत में) गोला-बारूद के साथ बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला कि आसिफ खान जेल के अंदर और बाहर दोनों जगह के गैंगस्टरों के संपर्क में था और विभिन्न प्रकार की अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में अपराधियों की सक्रिय रूप से मदद कर रहा था.

खूंखार अपराधियों से पुराना है कनेक्शन

प्रवक्ता ने कहा कि राजेश की भी आपराधिक पृष्ठभूमि है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अधिकारी ने कहा, 'वह सोनीपत और आसपास के इलाकों में अपने साथियों के साथ अवैध शराब माफिया नेटवर्क चला रहा है. वह संदीप उर्फ ​​काला जत्थेदी का साथी है जो हरियाणा का एक खूंखार गैंगस्टर है.'

Advertisement

कई ठिकानों पर की गई छापेमारी

एनआईए ने कहा कि राजेश ने अवैध तरीके से अर्जित की गई बड़ी राशि को भी शराब कारोबार में निवेश किया है. एजेंसी ने राजस्थान के चुरू में संपत नेहरा के ठिकानों की तलाशी ली. हरियाणा के झज्जर का कुख्यात गैंगस्टर नरेश सेठी, हरियाणा के नारनौल के सुरेंद्र उर्फ ​​चीकू, दिल्ली में बवाना का नवीन उर्फ ​​बाली, बाहरी दिल्ली में ताजपुर का अमित उर्फ ​​दबंग, गुरुग्राम से अमित डागर, पूर्वोत्तर दिल्ली के संदीप उर्फ ​​बंदर और सलीम उर्फ ​​पिस्टल, और इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में खुर्जा के कुर्बान और रिजवान में छापेमारी की गई.

छापेमारी में बरामद की गईं ये चीजें

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक छापे का उद्देश्य भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच उभरती गठजोड़ को खत्म करना था. इस छापेमारी में हथियारों के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, अपराध की कमाई के जरिए बनाई गई बेनामी संपत्ति के बारे में विवरण, नकद, सोने की छड़ें और खुर्जा, बुलंदशहर (यूपी) से सोने के आभूषण, धमकी पत्र आदि भी NIA द्वारा जब्त किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement