scorecardresearch
 

निकिता मर्डर केस की जांच के लिए SIT का गठन, ACP अनिल यादव करेंगे लीड

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए SIT का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह  ने DCP (क्राइम) की देखरेख में SIT का गठन किया है. ACP (क्राइम) अनिल यादव SIT के अध्यक्ष होंगे. टीम में 4 सदस्य होंगे. 

Advertisement
X
निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए SIT का गठन (फाइल फोटो)
निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए SIT का गठन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए SIT का गठन
  • DCP (क्राइम) की देखरेख में SIT का गठन
  • ACP (क्राइम) अनिल यादव SIT के अध्यक्ष होंगे

फरीदाबाद के निकिता मर्डर केस की जांच करने के लिए SIT का गठन किया गया है. पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह  ने DCP (क्राइम) की देखरेख में SIT का गठन किया है. ACP (क्राइम) अनिल यादव SIT के अध्यक्ष होंगे. टीम में 4 सदस्य होंगे. 

Advertisement

क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल, सब इंस्पेक्टर रामवीर,  ASI कप्तान सिंह और प्रधान सिपाही दिनेश कुमार टीम का हिस्सा होंगे. वहीं केस के मुख्य आरोपी तौसीफ को अवैध देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले अजरु सहित दोनों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है. दूसरे आरोपी आरोपी रेहान को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

देखें: आजतक LIVE TV

आरोपी अजरु को नूंह से गिरफ्तार किया गया था. वारदात में प्रयोग गाड़ी को सोहना रोड से बरामद कर लिया गया है. इस केस में तेजी से जांच जारी है. जांच पूरी करने के बाद आरोपीयों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट जल्द अदालत में फाइल की जाएगी.

वहीं, दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान की आज कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया था. इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया. साथ ही हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर सोमवार को शाम करीब 4 बजे निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी. निकिता, बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी. मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान ने पहले निकिता को अगवा करने की कोशिश की थी, नाकाम होने पर गोली मार दी थी.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement