scorecardresearch
 

निक्की मर्डर केस के 6 किरदार: किसने रची साजिश, कौन वारदात में शामिल, किसने छुपाया राज?

निक्की मर्डर केस में पुलिस ने साहिल गहलोत के अलावा उसके पिता वीरेंद्र, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है. आरोपियों ने कई बार साहिल पर निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने का दबाव बनाया. आरोपियों ने निक्की यादव से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में भी चर्चा की थी. साहिल की शादी से पहले निक्की से छुटकारा पाया जाए, इसकी साजिश रची

Advertisement
X
निक्की मर्डर में केस में गिरफ्तार सभी 6 आरोपी
निक्की मर्डर में केस में गिरफ्तार सभी 6 आरोपी

निक्की मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों ने केस की पूरी थ्योरी को बदल कर रख दिया. पहले आरोपी साहिल गहलोत ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने अकेले ही इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया. लेकिन जब पुलिस ने दो दिन पहले मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया, तो हर कोई हैरान रह गया. अब निक्की मर्डर केस में सिर्फ साहिल अकेला किरदार नहीं है. पुलिस ने साहिल के पिता, उसके दो भाई और दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है. आईए जानते हैं कि आखिर निक्की की हत्या में किस आरोपी ने साहिल की क्या मदद की. 

Advertisement

अब तक कौन कौन गिरफ्तार?

पुलिस ने निक्की की हत्या के मामले में साहिल के पिता वीरेंद्र गहलोत, दो कजिन आशीष और नवीन के अलावा दो दोस्त अमर, लोकेश को भी अरेस्ट किया है. नवीन उसकी मौसी का लड़का है, जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. 

किरदार नंबर 1- साहिल गहलोत :

निक्की मर्डर केस का मुख्य किरदार साहिल गहलोत है. पहले पुलिस साहिल को ही इस मामले में अकेला आरोपी मान रही थी. साहिल गहलोत ने कार में निक्की यादव की गला घोंटकर हत्या की. साहिल ने पहले कहा था कि वह निक्की के साथ लिव इन में रहता था. लेकिन जांच में पता चला है कि साहिल ने निक्की से अक्टूबर 2020 में ग्रेटर नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. लेकिन साहिल के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. वे उस पर अरेंज मैरिज का दबाव डाल रहे थे. उधर, निक्की को जब साहिल की दूसरी शादी की बात पता चली, तो उसने उसकी पोल खोलने की धमकी दी. इसके बाद साहिल गहलोत ने उसकी हत्या कर दी. 

 

Advertisement
मृतका निक्की और आरोपी साहिल गहलोत

किरदार नंबर 2- वीरेंद्र गहलोत: 

पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र गहलोत को पता था कि उसके बेटे ने हत्या की है. दरअसल, वीरेंद्र को पता था कि साहिल ने निक्की से शादी की है. इसके बावजूद वह लगातार साहिल पर दूसरी शादी करने का दबाव डाल रहा था. साहिल की सगाई के दिन जब निक्की ने उसे फोन कर कहा कि वह वेन्यू पर आकर सबको उसकी शादी की बात बता देगी, तो साहिल अपने पिता के पास पहुंचा. इसके बाद वीरेंद्र ने उससे निक्की के पास जाकर मामला संभालने के लिए कहा. इतना ही नहीं वीरेंद्र ने कहा कि वह यह सब निपटा कर आए. इतना ही नहीं जब साहिल ने निक्की की हत्या की, तो इसकी जानकारी वीरेंद्र को दी थी. इसके बाद शाम को वीरेंद्र साहिल की शादी में शामिल हुआ.

 

साहिल का पिता वीरेंद्र गहलोत

किरदार नंबर 3- नवीन: 

नवीन साहिल की मौसी का लड़का है, जो कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. नवीन ने ही साहिल को कानून से कैसा बचा जाए, इसकी जानकारी दी थी. इतना ही नहीं उसी की सलाह पर साहिल ने निक्की के शव को फ्रिज में रखा था. 

 

आरोपी नवीन (साहिल की मौसी का लड़का)

किरदार नंबर 4, 5 और 6

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में साहिल के एक और भाई आशीष को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो दोस्त अमर और लोकेश भी पुलिस गिरफ्त में हैं. साहिल ने निक्की की हत्या के दौरान जिस कार का इस्तेमाल किया, वह आशीष की थी. इतना ही नहीं जब साहिल की सगाई पर निक्की से छुटकारा पाने के लिए योजना बनाई गई थी, तब भी ये सभी वहां मौजूद थे. साहिल ने इन सभी लोगों को हत्या के बारे में जानकारी दी थी. यानी इन सभी को हत्या और लाश छिपाने की जानकारी थी. 

 

लोकेश, आशीष और अमर

कैसे रची हत्या की साजिश?

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कई बार साहिल पर निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने का दबाव बनाया. वहीं साहिल परिवार को निक्की के साथ रिश्ते को स्वीकार करने में विफल रहा. जब साहिल की दूसरी शादी तय हो गई, तो ये सभी आरोपी निक्की से छुटकारा पाने का दबाव डालते रहे. 

इतना ही नहीं इन सभी आरोपियों ने निक्की यादव से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में भी चर्चा की थी. साहिल की शादी से पहले निक्की से छुटकारा पाया जाए, इसके लिए प्लान बनाया गया. प्लान के तहत साहिल को निक्की को टूर पर ले जाना था. साहिल को भी यही लगता था कि वह निक्की को टूर पर जाने के लिए मना लेगा और जहां भी रास्ते में उसे मौका मिलेगा, वह निक्की को मार देगा. 

Advertisement

साहिल गहलोत ने शादी से पहले निक्की की हत्या के प्लान को अंजाम दिया. इसके बाद उसने पिता समेत सभी आरोपियों को इसकी सूचना दी. आरोपियों को भरोसा था कि शव को फ्रिज में रखने से कोई बदबू नहीं आएगी. सभी शादी में व्यस्त हैं, ऐसे में किसी को कोई शक नहीं होगा. बाद में लाश को ठिकाने लगा दिया जाएगा. 

इन आरोपों के तहत दर्ज किए गए केस

पुलिस ने साहिल के पिता, भाई नवीन, आशीष और दोस्त अमर और लोकेश पर IPC की धारा 120B यानी आपराधिक साजिश, 201 सबूत मिटाना, 202 अपराध के बारे में सूचना न देन और 212 यानी अपराधी को बचाने की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

 


 

Advertisement
Advertisement