scorecardresearch
 

पीलीभीत में नौ साल की बच्ची की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव माधोपुर के रहने वाले अनीस की पुत्री नौ साल की बेटी शुक्रवार दोपहर गांव में उर्स में गई थी. तभी वो लापता हो गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. शनिवार सुबह गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ उसको देखकर हंगामा मच गया. परिवार वाले पहुंचे और उसकी हालत देखकर होश उड़ गए. 

Advertisement
X
पीलीभीत में नौ साल की अनम की हत्या.
पीलीभीत में नौ साल की अनम की हत्या.

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में शुक्रवार रात नौ साल की मासूम की अपहरण करने बेरहमी से हत्या कर दी गई. बच्ची  उर्स (मेला) देखकर घर लौट रही थी. लेकिन रास्ते से ही गायब हो गई. शनिवार सुबह खून से लथपथ खेत में मिली.

Advertisement

दरअसल, पीलीभीत के थाना अमरिया के गांव माधोपुर के रहने वाले अनीस की पुत्री नौ साल की बेटी शुक्रवार दोपहर गांव में उर्स में गई थी. तभी वो लापता हो गई.

काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. शनिवार सुबह गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ उसको देखकर हंगामा मच गया. परिवार वाले पहुंचे और उसकी हालत देखकर होश उड़ गए. 

शरीर पर गंभीर चोट के निशान

बच्ची के पेट समेत अन्य जगह पर चोट के निशान थे. परिजन उससे पूछते रहे कि आखिर किसने मारा है और उसका वीडियो बनाते रहे. किसी ने भी मासूम बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई.  तड़पती बच्ची ने परिजनों के सामने ही दम तोड़ दिया.

उर्स में पुलिस की तैनाती

उर्स का आयोजन बड़ा होने के कारण पीलीभीत पुलिस की वहां थी. बच्ची जब गायब हुई, तब परिवार ने उसके नाम का अनाउंसमेंट भी कराया था. साथ ही उर्स कमेटी को भी बेटी के लापता होने के बारे में जानकारी दी थी.

Advertisement

पीलीभीत एसपी मौके पर पहुंचे

बच्ची के मिलने के काफी देर के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस मौके पर आई, पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश भी मौके पर पहुंचे. एसपी टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पकड़ लिया जाएगा.

आखिरी बार चाचा के साथ आई थी नजर

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वो आखिरी बार अपने चाचा के साथ नजर आई थी. साथ ही यह भी पता चला कि अनम के चाचा और पिता के बीच रंजिश है. फिलहाल, पुलिस चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement