scorecardresearch
 

'गालीबाज' महिला को मिल गई है सजा, हम नहीं लेंगे कोई एक्शन... सोसायटी की AOA टीम बोली

नोएडा में गार्ड को गाली देने के मामले में महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जब इस बारे में जेपी विश टाउन सोसायटी के एओए टीम से एक सवाल किया गया कि क्या सोसायटी आरोपी भव्या रॉय के खिलाफ कोई एक्शन लेगी? तो जवाब मिला कि भव्या ने इससे पहले कभी कोई ऐसी हरकत नहीं की है. फिलहाल सोसायटी कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

Advertisement
X
सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने वाली आरोपी महिला भव्या रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (फाइल फोटो)
सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करने वाली आरोपी महिला भव्या रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (फाइल फोटो)

नोएडा के जेपी विश टाउन सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड के साथ गाली गलौज करने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां एक तरफ कोर्ट ने आरोपी महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तो वहीं, सोशल मीडिया पर लोग एक सवाल बार-बार पूछ रहे हैं कि सोसायटी आरोपी भव्या रॉय के खिलाफ क्या एक्शन लेगी?

Advertisement

'आजतक' की टीम ने इस विषय पर जेपी विश टाउन सोसायटी के एओए टीम से बातचीत की. प्रेसिडेंट अंशु गुप्ता ने ऑन कैमरा तो इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. लेकिन ऑफ कैमरा अंशु गुप्ता ने कहा कि भव्या 3 महीने पहले ही सोसायटी में शिफ्ट हुई हैं. उनकी ओर से सोसायटी में कभी भी किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ वह भव्या का सोसायटी में किसी के साथ पहला दुर्व्यवहार का मामला था. उसके लिए उन्हें सजा भी मिली है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसलिए फिलहाल सोसायटी की तरफ से उनके ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई करने की योजना नहीं है.

क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पेशे से वकील भव्या रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में वह सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही हैं. वीडियो शनिवार शाम करीब 6 बजे का है. भव्या रॉय नशे में सोसायटी के गेट पर पहुंची थी. तब गेट पर मौजूद गार्ड अनूप कुमार ने गेट खोलने में देरी कर दी, जिस कारण कार से उतरकर भव्या गार्ड अनूप कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से भाव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
Advertisement