नोएडा में बुधवार रात लूटपाट और अपहरण की कोशिश का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. नोएडा सेक्टर 29 के मेन रोड पर देर रात गोल्फ कोर्स के सेक्रेटरी स्टीवन को तीन बदमाशों ने रोककर कार लूटने का किया प्रयास किया. जिस समय वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई, उस समय पीड़ित स्टीवन कार में सवार थे.
पीड़ित ने बदमाशों का विरोध किया तो वो हमलावर हो गए. विरोध करने पर बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और पीड़ित पर हमला कर उसको घायल किया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. फिलहाल नोएडा पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.