scorecardresearch
 

नोएडा: ऑटो सवारियों को लूटने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 1 घायल, 2 फरार

मुठभेड़ में अजय नाम के बदमाश को गोली लग गई जबकि इसके अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दोनों की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल के पास से पुलिस ने एक ऑटो, तमंचा सहित कुछ जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
पुलिस की गिरफ्त में बदमाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग
  • जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल
  • ऑटो में बैठा कर सवारियों को लूटने का धंधा

राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतम बुद्ध नगर के थाना सूरजपुर पुलिस की तिलपता गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान ऑटो में बैठाकर सवारियों से लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में अजय नाम के बदमाश को गोली लग गई जबकि इसके अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. दोनों की तलाशी के लिए पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल के पास से पुलिस ने एक ऑटो, तमंचा सहित कुछ जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं. 

Advertisement

सेंट्रल एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि तिलपता गोल चक्कर पर जब पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रहा थी, तभी संदिग्ध अवस्था में एक ऑटो आता दिखाई दिया. पुलिस ने इसे रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर सहित ऑटो में बैठे तीनों बदमाश 130 मीटर रोड पर ऑटो भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की जिसमें अजय नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई. इसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाशी के लिए कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस का कहना है कि उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

पूछताछ में अजय ने बताया कि बीते शुक्रवार को ऑटो में सवारी को बैठाकर उससे एक मोबाइल और 5 हजार रुपये नकदी की लूट की थी. ऐसे इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. उसके पास से घटना में प्रयुक्त होने वाला ऑटो, एक अवैध तमंचा सहित कुछ जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement