scorecardresearch
 

नोएडा: पीछे देखकर क्यों बाइक चला रहे हो....इतना बोलने पर दबंग ने युवक की कर दी पिटाई, सामने आया Video

नोएडा के सेक्टर 24 में एक युवक को सिर्फ इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने दबंग को पीछे ना देखकर आगे देखकर बाइक चलाने की नसीहत दी थी. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में लगी हुई है, तीन टीमें भी जांच में लग गई हैं.

Advertisement
X
दबंग ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल
दबंग ने युवक को पीटा, वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस जांच के लिए बनाई तीन टीमें
  • आरोपी पीटने के बाद मौके से फरार

नोएडा के सेक्टर 24 में एक युवक की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी गई, क्योंकि वो दूसरे शख्स को कह रहा था कि वो बाइक चलाते समय पीछे ना देखे. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें आरोपी लगातार युवक को मार रहा है. इस मामले में पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है, जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक दबंग युवक दूसरे युवक को बार-बार पीट रहा है और लोगों के द्वारा बीच- बचाव के बाद भी अपना दबंगपन नहीं छोड़ रहा. यह वायरल वीडियो की घटना नोएडा के थाना 24 क्षेत्र में सेक्टर 25 में स्थित एडव कंपनी के पास एलिवेटेड रोड की है. दरअसल मंगलवार की शाम विकास यादव सेक्टर 18 से अपने घर जा रहा था, तभी एक बाइक सवार दबंग आगे देखने के बजाय पीछे देख रहा था, जब विकास ने टोका तो वो दबंग अपनी बाइक को रोककर विकास के साथ मारपीट करने लगा जिसकी वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली और वायरल कर दी.

क्या है पूरी घटना, कैसे छिड़ा विवाद?

इस पूरी घटना के बारे में पीड़ित विकास का कहना है कि सेक्टर 18 से उबर बाइक बुक करके वह अपने घर सेक्टर 22 लौट रहा था, तभी रास्ते में एडव कंपनी से पहले एलिवेटेड से लेफ्ट ले रहे थे, उसी समय पीछे से एक बाइक सवार आया जिसे आगे देखना चाहिए लेकिन वह पीछे देख रहा था. इस बात पर हमने उसे टोका तो वह हमें थप्पड़ दिखाने लगा. हमने इस बात की शिकायत उससे की, थप्पड़ क्यों दिखा रहा है तो उसने रोका और बोला रुक तुझे बताता हूं. फिर मैंने भी उबर बाइक चालक से रुकने के लिए कहा. जैसे ही मैं नीचे उतरा वैसे ही दबंग युवक ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी. वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं हुआ. मैंने 112 पर कॉल की लेकिन पुलिस जब तक पहुंची, उससे पहले ही वो फरार हो गया. इसके बाद मैंने लिखित में पुलिस को शिकायत दी है.

Advertisement

पुलिस ने क्या कहा है?

इस बारे में थाना प्रभारी ज्ञान सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर और वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल टीम के साथ तीन टीमें लगा दी हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
 

गोरखधाम एक्सप्रेस में बिना टिकट सफर कर रहे सिपाहियों ने TT को जमकर पीटा

Advertisement
Advertisement