Kunal Sharma Murder Case: नोएडा में रेस्तरां कारोबारी के नाबालिग बेटे की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इसी दौरान जेवर के बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह ने इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर चिंता जताई और उत्तर प्रदेश सरकार से इस केस की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है. इस संबंध में भाजपा विधायक ने प्रमुख सचिव (गृह) को एक पत्र भी लिखा है.
राज्य के गृह विभाग सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन कार्य करता है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव को लिखे गए पत्र में जेवर के एमएलए ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की विफलता के कारण लड़के की मौत हो गई.
विधायक ने पत्र में लिखा कि स्थानीय पुलिस की भूमिका शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है. परिवार के लोग थाने से संपर्क करते रहे, लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. उन्होंने कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि मामले में उचित कार्रवाई न करने के कारण कुणाल शर्मा का शव पांच दिन बाद बुलंदशहर में गंग नहर से बरामद हुआ.
पत्र में बीजेपी विधायक ने कहा कि इस घटना से इलाके की जनता गुस्से में है और पुलिस पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं. धीरेंद्र सिंह ने आगे लिखा किक इसलिए वह चाहेंगे कि जनता में विश्वास बहाली के लिए दोषियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरी घटना की उच्च स्तरीय जांच और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूर की जाए.
इस बीच, मामला बढ़ने पर सोमवार को ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 पुलिस स्टेशन के प्रभारी को हटा दिया गया और मामले में विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि साथ ही इलाके के सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
ये था पूरा मामला
नोएडा में 'शिवा दा ढाबा' चलाने वाले कृष्ण कुमार शर्मा ने 1 मई को स्थानीय बीटा 2 पुलिस स्टेशन में अपने 14 साल के बेटे कुणाल शर्मा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी तहरीर में कहा था कि एक महिला के उनके रेस्तरां में आई थी और उनके बेटे को बुलाकर ले गई थी. इसके बाद कुणाल शर्मा की लाश पांच दिन बाद रविवार को बुलंदशहर जिले में गंग नहर के किनारे मिली थी.
पुलिस ने इस मामले में 1 मई की रात ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (लापता व्यक्ति) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और जांच शुरू कर दी थी. सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें कुणाल एक कार की ओर जाते हुए दिख रहा है. फिर वो कार के अंदर बैठते हुए दिखता है. उसे ऐसा करने के लिए मजबूर करने वाला कोई शख्स दिखाई नहीं देता.
आरोपियों के जल्द पकड़े जाने का दावा
पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच के लिए दस टीम लगाई गईं हैं. आरोपियों की तलाश जारी है. गौतमबुद्ध नगर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिवहरि मीणा ने बताया कि एक लड़के के कहीं जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. उसे ढूंढने के लिए सर्विलांस और कई टेक्निकल टीमें लगी हुई थी. जिन लोगों पर शक जाहिर किया गया था सब को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. लड़के का शव बुलंदशहर में गंग नहर के किनारे मिला है, आगे जांच की जा रही है और कुछ लीड मिली है. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.