नोएडा में सिलेंडर ब्लास्ट होने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 5 साल के मासूम समेत 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 5 लोगों को दिल्ली रेफ़र कर दिया गया.
बता दें कि ये पूरा मामला नोएडा थाना 20 क्षेत्र के सेक्टर-28 का है. जहां गुरुवार दोपहर अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव के बाद सिलेंडर फट गया. जिससे मौके पर मौजूद 6 लोग इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. इस हादसे में 5 वर्षीय मासूम भी घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक, कुछ घायलों की हालत गंभीर है. नोएडा के अस्पताल से 5 लोगों को दिल्ली रेफ़र कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा चाट-पकौड़ा बनाते समय हुआ है. चाट-पकौड़ा बनाते समय गैस का रिसाव हुआ और इसके चंद सेकंड बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन के लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया.