दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में एक युवक ने अपनी प्रेम कहानी का अंत खून से लिख दिया और उसकी मोहब्बत की दास्तान अधूरी रह गई. दरअसल, पहले उस आशिक ने अपनी माशूका को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया और फिर खुद को गोली मार ली. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस अब इस मामले की तफ्तीश कर रही है.
घटना नोएडा के थाना फेस 3 इलाके के सेक्टर 123 की है. जहां राजेश गुप्ता की मकान में ही किराने की दुकान है जिस पर 20 वर्षीय युवक प्रताप काम करता था. वहीं पास में कमरा लेकर वो रहता भी था. इसी दौरान पड़ोस मे रहने वाली एक युवती बीना से उसकी बातचीत होने लगी. सोमवार को अचानक ना जाने क्या हुआ कि प्रताप ने उस लड़की को अपने कमरे में बुलाया.
शाम करीब 5 बजे 20 बर्षीय बीना जब उसके कमरे में पहुंची तो प्रताप ने उसको तमंचे से गोली मार दी. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, प्रताप ने खुद को भी गोली मार ली. नतीजा ये हुआ कि दोनों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. कमरे का जायज़ा लिया. फिर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.
मृतक युवक प्रताप जनपद कासगंज के टाउन सहावर का रहने वाला था. पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का ही प्रतीत हो रहा है. हालांकि पुलिस अभी इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.