यूपी के नोएडा में एक मासूम बच्चे के अपहरण और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक सगे चाचा ने अपने भतीजे को फिरौती के लिए अगवा कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने महज 4 घंटे में इस मामले का खुलासा कर दिया और आरोपियों की निशानदेही पर बच्चे की लाश एक नाले से बरामद कर ली.
हत्या और अपहरण का ये मामला नोएडा के थाना फेस-3 का है. नोएडा पुलिस ने 4 घंटे में इस घटना का खुलासा कर दिया. आरोपी चाचा और घटना में शामिल उसके बेटे को पुलिस ने एक अन्य आरोपी समेत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी और एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
नोएडा पुलिस का कहना है कि चाचा ने फिरौती के लिए 11 साल के भतीजे का अपहरण किया था. इस किडनैपिंग में आरोपी चाचा ने अपने बेटे को भी शामिल किया था. पुलिस अफसरों का कहना है किडनैपिंग के दौरान जब बच्चे ने शोर मचाया तो इन लोगों ने बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसकी लाश सेक्टर 62 के नाले में फेंक दी.
Must Read: प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल, 24 घंटे में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा
थाना फेस-3 के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि 11 वर्ष के बच्चे के चाचा मनोज और चचेरे भाई कुणाल अतुल को एक अन्य आरोपी के साथ चोटपुर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चचेरा भाई कुणाल 11 साल के अभिषेक को पबजी गेम खेलने के बहाने से बुलाकर ले गया था और फिर फिरौती के लिए उसे अपने पिता के साथ मिलकर किडनैप कर लिया.
थाना प्रभारी के मुताबिक इसी दौरान बच्चा शोर मचाने लगा तो गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर उसकी लाश को एक बोरे में भरकर स्कूटी से ले जाकर सेक्टर 62 के नाले में फेंक दिया. अब पुलिस ने पुलिस ने मनोज, कुणाल और तौसीफ की निशानदेही पर अभिषेक की लाश उसी नाले से बरामद कर ली है. पुलिस ने 4 घंटे में ही इस घटना का खुलासा कर दिया.