उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म तो किया ही, साथ ही पूरी घटना का वीडियो बनाकर नाबालिग लड़की को लगातार ब्लैकमेल करता रहा. पीड़िता लड़की आरोपी की साली है.
19 फरवरी को नोएडा के सेक्टर 39 में पुलिस ने रेप और पॉस्को के तहत मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए.
सेक्टर 39 की रहने वाली लड़की के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने लड़की को बहला-फुसलाकर उससे संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बनाकर रख लिया. इसके बाद लड़की को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था.
जानकारी मिलते ही पुलिस ने टेक्निकल सर्विस के जरिए आरोपी जितेंद्र सिंह प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया. जितेंद्र सिंह प्रजापति भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है जो फिलहाल सेक्टर 44 नोएडा में रह रहा था.
पुलिस ने इस आरोपी को सेक्टर 37 चौराहे के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह नोएडा से भागने की फिराक में था. हैरानी की बात यह है कि आरोपी अपनी सगी साली को ही डरा धमकाकर अप्रैल 2021 से लगातार उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. इतना ही नहीं जब साली का गर्भ ठहर गया तो आरोपी ने उसका गर्भपात भी करवाया.
आरोपी के कब्जे से दुष्कर्म के दौरान लिए गए कई वीडियो और फोटो की बरामद हुए हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और पीड़िता की काउंसिलिंग कराई जा रही है.