दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में एक मुस्लिम युवक के हिंदू बनकर एक हिंदू युवती से शादी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है जब मामला सामने आया तो आरोपी युवक ने लड़की के सामने 25 लाख रुपये की डिमांड कर डाली.
पुलिस के मुताबिक नोएडा में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू बनकर हिंदू युवती से शादी की. जब युवक की पहचान उजागर हुई तो उसने लड़की से 25 लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए. आरोप के मुताबिक आरोपी युवक ने लड़की से कहा कि 25 लाख दो तब छोडूंगा.
यह मामला नोएडा के सेक्टर 15ए का बताया जा रहा है. आरोप है कि युवक ने अपना नाम साहिल सिंह बताया और युवती को अपने प्यार में फंसा लिया. साहिल खान नाम के युवक ने साहिल सिंह बनकर शादी थी. युवक ने गलत तरीके से अपने सभी कागजात में भी साहिल सिंह नाम दिखाया था.
देखें: आजतक LIVE TV
बहरहाल, नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन चल रही है. पुलिस युवक की तलाश में है. इस संबंध में नोएडा के सेक्टर 20 थाने में यह केस दर्ज किया गया है.