scorecardresearch
 

लाइव स्ट्रीम के दौरान 11 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता का फोन छीन भागे बदमाश

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 11 साल की मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया गंगूचन्ग का फेसबुक लाइव स्ट्रीम के दौरान मोबाइल छीन लिया गया. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और अलग टीम का भी गठन किया गया है. जोर देकर कहा जा रहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया गंगूचन्ग (Twitter/@LicypriyaK)
पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया गंगूचन्ग (Twitter/@LicypriyaK)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 11 साल की मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया गंगूचन्ग का फेसबुक लाइव स्ट्रीम के दौरान मोबाइल छीन लिया गया. ये पूरी घटना लाइव स्ट्रीम में भी कैद हो गई.  लिसीप्रिया ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है और टीम द्वारा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि 11 साल की नन्हीं पर्यावरण कार्यकर्ता लिसीप्रिया काफी जागरूक हैं और वे समय-समय पर पर्यावरण और धरती को बचाने के लिए अपनी ओर से आवाज़ उठाती रहती हैं.  जिसके चलते वे देश ही नहीं विदेश के नेताओं से भी मिलती रहती हैं . अब रविवार शाम को लिसीप्रिया अपनी मां के साथ दिवाली की शॉपिंग करने के लिए सोसाइटी के बाहर गई थीं. तब वहां पर उन्होंने फेसबुक लाइव शुरू कर दिया. वे लोगों को बता रही थीं कि दिवाली तो मनाएं लेकिन पटाखों से परहेज रखा जाए. अब उसी लाइव स्ट्रीम के दौरान दो बाइक सवार युवक उनके पास आए और उनका फोन छीनकर फरार हो गए. आनन-फानन में लिसीप्रिया ने भी लंबी दौड़ लगाई, चोरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. 

Advertisement

अभी के लिए लिसीप्रिया ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी है. उन्हें इस बात की खुशी है कि पुलिस उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दे रही है. इस पूरे मामले पर जब हमने सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने एक टीम गठित की है जो इस पूरे मामले को देख रही है. और जल्दी हम इस पूरे मामले का खुलासा कर देंगे.

अरुण त्यागी का इनपुट
 

Bareilly: मंदिर में चोरी कर रहा था जुबैर, पकड़े जाने पर रोहित बताया नाम

Advertisement
Advertisement