scorecardresearch
 

हरियाणा से खरीदते थे सस्ती शराब, नोएडा से बस में लगेज बुक कर बिहार में करते थे तस्करी... पकड़ा गया स्मगलर

यूपी की नोएडा पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जो डबल डेकर बस में शराब की 42 पेटियां भरकर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था. नोएडा पुलिस के मुताबिक, उस बस को भी जब्त कर लिया गया है जिसमें शराब ले जाई जा रही थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, इसी बस से पकड़ी थी शराब
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी, इसी बस से पकड़ी थी शराब

नोएडा पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो एक बस के अंदर शराब की पेटियां छिपाकर हरियाणा से बिहार ले जा रहा था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने विभिन्न ब्रांडों की अंग्रेजी शराब की 42 पेटियां (504 बोतलें) बरामद की हैं और उस बस को भी जब्त कर लिया है जिस पर इसे ले जाया जा रहा था.

Advertisement

आरोपी गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी के मुताबिक सेक्टर 37 चौकी प्रभारी श्वेता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक डबल डेकर बस को रुकवाया गया था. एक पुलिस प्रवक्ता ने एजेंसी को बताया, "45 वर्षीय आरोपी संतोष कुमार झा को एक गुप्त सूचना के बाद सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 44 के छलेरा गांव में एक बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया."

यह भी पढ़ें: तेल के गोदाम में शराब तस्करी... बिहार में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, 'आरोपी एक निजी ट्रैवल कंपनी के लिए काम करता है जो नोएडा और बिहार के बीच बसें चलाती है. आरोपी हरियाणा के फरीदाबाद में निर्मित अंग्रेजी शराब को कम कीमत पर खरीदता था और बस में छिपाकर बिहार ले जाता था और फिर वहां पर ऊंची दरों में बेच देता था.'

Advertisement

बस की डिग्गी में छिपाकर हो रही थी तस्करी

खबर के मुताबिक, तस्कर हरियाणा मार्का शराब बस की डिग्गी में छिपाकर बिहार ले जाते थे, जबकि बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पुलिस ने कहा कि उत्पाद अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: आलू के कट्टों के बीच छुपाकर की जा रही थी तस्करी, अवैध शराब की 290 पेटियां बरामद

Live TV

Advertisement
Advertisement