नोएडा की सोसाइटीज में कुत्तों को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है. हाल ही में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में जेपी अमन सोसाइटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक डॉग को लेकर लिफ्ट में जा रहा था. जब एक महिला ने उसे डॉग ले लिफ्ट में ले जाने से मना किया तो युवक गालियां देने लगा. इस मामले में थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक महिला सोसाइटी के युवक से कुत्ते को आम लिफ्ट से ले जाने के लिए मना कर रही थी.
सर्विस लिफ्ट से डॉग को ले जाने को कहा
महिला का कहना था कि आम लिफ्ट में कुत्ते के हमले का खतरा रहता है, इसलिए कुत्ते को सर्विस लिफ्ट से ले जाने के लिए बोल रही थी. इस पर युवक भड़क गया और महिला के साथ अभद्रता करने लगा. युवक ने महिला से गाली गलौज किया. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी अनिल सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
कई लोगों पर हमले कर चुके हैं डॉग
बता दें कि पालतू कुत्ते को लेकर हाई राइज सोसाइटी में विवाद बना हुआ है. सोसाइटीज से कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसको लेकर लोग कुत्तों से डरे हुए हैं. गाजियाबाद में लिफ्ट के अंदर एक बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. नोएडा का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लिफ्ट के अंदर एक डिलीवरी ब्वॉय पर कुत्ते ने हमला कर दिया था. मुंबई में लिफ्ट में कुत्ते ने डिलीवरी बॉय पर हमला कर दिया था, इसका भी वीडियो वायरल हुआ था.