ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने में उस समय एक हाई वोल्टेज ड्रामा क्रिएट हो गया, जब हाथ में तमंचा लिए 8 वर्षीय मासूम रेप पीड़िता का पिता थाने में पहुंच गया और अपनी कनपटी पर तमंचा तानकर हंगामा करना शुरू कर दिया. पिता लगातार कह रहा था कि उसे जेल भेजा जाए, वह आरोपी से बदला लेना चाहता है.
दरअसल, सूरजपुर कस्बे में 8 साल की मासूम बेटी के साथ रबुपरा में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म किया था और जब पीड़िता मेडिकल के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां पर भी लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगे. इसके बाद हाथों में तमंचा लेकर उसका पिता थाना सूरजपुर पहुंचा और सिर तमंचा लगा कर बवाल करना शुरू कर दिया.
रेप पीड़िता बच्ची का पिता खुदकुशी करने की धमकी देने लगा. पिता का कहना था कि उसे भी जेल भेजा जाए. वह बेटी के दुष्कर्मी से बदला लेना चाहता है. किसी तरह कोतवाली प्रभारी ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे समझाया और तमंचा उसके हाथ से छीनकर कब्जे ले लिया. फिर काफी देर तक समझाया गया कि आरोपी पर कठोर कार्रवाई की गई है.
इसके बाद पीड़िता का पिता एक शख्स पर कुछ माह पहले नौकरी से निकालने और बकाया रुपये दिलाने की मांग करने लगा. इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को बुलाकर पीड़ित के रुपये दिला दिए. डीसीपी महिला सुरक्षा वृन्दा शुक्ला ने बताया कि पीड़िता के पिता को आश्वासन दिया गया है कि आरोपी जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे.