उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के गांव खेड़ा चौगानपुर में अवैध रूप से कोविड-19 वैक्सीन लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने कोविशिल्ड, कोवैक्सीन और टीटी की 19 वायल्स (04 इस्तेमाल हुई), 155 सिरिंज (30 इस्तेमाल हुई) बरामद की है. जांच में पता चला है कि इनमें से एक की भाभी गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग एएनएम है. वो भी इस मामले में शामिल है. जो इन आरोपियों को टीका दिलाती थी.
नोएडा पुलिस के मुताबिक बिसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन्द्र कुमार मिश्रा ने थाना ईकोटेक-3 पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें सूचना मिली है कि खेड़ा चौगानपुर गांव में कुछ लोग अवैध रूप से कोरोना वायरस का टीकाकरण कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मार कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा पुलिस ने सुशील कुमार और रवि कुमार नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान सुशील कुमार ने नोएडा पुलिस को बताया है कि वह गाजियाबाद के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बुद्ध विहार में वार्ड बॉय के रूप में काम करता है. जबकि उसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम रेनू का देवर रवि कुमार है.
इसपर भी क्लिक करें- MP: 'शाम तक बनी थी एक सड़क, सुबह हो गई चोरी,' एक चिट्ठी से पानी-पानी हुआ प्रशासन
जांच में खुलासा हुआ है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम रेनू कुमारी ने ही लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए दिए जाने वाले वैक्सीन को अस्पताल से चोरी करके सुशील और रवि को उपलब्ध कराया था. जिसके बाद यह लोग गांव खेड़ा चौगानपुर में एक व्यक्ति से 250 रुपए लेकर कोविड-19 का इंजेक्शन लगा रहे थे. इन लोगों ने कई लोगों को 250 रुपये लेकर टीका लगाने की बात स्वीकार की है.