scorecardresearch
 

हम गाली सुनते हैं, सहन करते हैं, अब वर्दी भी फाड़ डाली...नोएडा के गार्ड की आपबीती

नोएडा के सेक्टर-126 की एक सोसायटी में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक गालीबाज महिला सिक्योरिटी गार्ड को बेहद गंदी गालियां दे रही है और उसकी वर्दी भी फाड़ देती है. अब सिक्योरिटी गार्ड ने इस पूरी घटना की आपबीती बताई है.

Advertisement
X
महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नोएडा की 'गालीबाज' महिला ने सोसायटी के जिस सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता दी, गंदी-गंदी गालियां दी और जिसकी वर्दी फाड़ दी. उस सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी आपबीती बताई है. हालांकि पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement

मैडम नशे में थी...बदतमीजी की

पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा- वह गेट पर गाड़ी चेक कर रहा था. गेट पर एक गाड़ी पहले से खड़ी थी और मैडम की गाड़ी उसके पीछे आकर लगी थी. मैं उनके पास गया और बोला कि कुछ मिनट लगेंगे, आगे एक गाड़ी खड़ी है.

अनूप कुमार ने कहा कि इसके बाद मैडम भड़क गईं, गंदी-गंदी गाली देने लगीं. वो गाड़ी से उतर कर बाहर आ गईं. मैडम नशे में थीं. तभी मेरे सुपर वाइजर आ गए, मैडम उनके साथ भी बदतमीजी करने लगीं. मेरी वर्दी फाड़ दी.

हम गाली सुनते हैं, सहन करते हैं

सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार का कहना है कि हम लोगों की सुरक्षा करते हैं और हम लोगों के साथ ही ऐसा व्यवहार हो रहा है. हमारी अपील है कि हम गार्ड लोगों को भी इज्जत दी जाए. हम गाली सुनते हैं और सहन करते हैं. लेकिन इस बार तो वर्दी ही फाड़ दी. मैडम नशे में सोसायटी के लोगों को और जो बिहार के रहने वाले हैं, उनको भी गाली बक रही थीं.

Advertisement

'गालीबाज' महिला को न्यायिक हिरासत

वायरल वीडियो की घटना नोएडा के थाना सेक्टर-126 की जेपी विशटाउन सोसायटी की है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पहचान भाव्या रॉय के तौर पर की गई है. थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भाव्या रॉय के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement