scorecardresearch
 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस पर लगाए सनसनीखेज आरोप, बोला- मैं जेल में हूं, हत्या कैसे करवा सकता?

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसमें पुलिस भी शामिल है. इसके तहत उसे और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को फंसाया जा रहा है. उसका कहना है कि वो जेल में बंद है. ऐसे में किसी को धमकी कैसे दे सकता है?

Advertisement
X
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है.
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची जा रही है. इसमें पुलिस भी शामिल है. इसके तहत उसे और उसके भाई अनमोल बिश्नोई को फंसाया जा रहा है. उसका कहना है कि वो जेल में बंद है. ऐसे में किसी को धमकी कैसे दे सकता है? किसी की हत्या कैसे करवा सकता है? जोधपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट के सामने शनिवार को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान गैंस्टर ने अपनी सफाई दी है.

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा, ''मैं जेल में बंद हूं. मैं किसी को धमकी कैसे दे सकता हूं. किसी को कैसे मार सकता हूं. ये सब मेरे खिलाफ साजिश चल रही है. मेरे भाई अनमोल को भी इस साजिश में फंसाया जा रहा है. जेल में मोबाइल नहीं होता है. ऐसे में वो किसी से मोबाइल पर कैसे बात कर सकता है. कुछ लोग बस उसके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. पुलिस भी इस साजिश में पूरी तरह शामिल है.''

गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर के जैन ट्रेवल्स के मालिक को धमकी देने और मारने की कोशिश के मामले में जज के सामने अपना बयान दर्ज कराया. उसने कहा कि पुलिस उसे झूठे मामले बनाकर फंसा रही है. जज ने जब कहा कि फायरिंग करने गए दोनों शूटर्स ने उसके जरिए पंजाब से अकाउंट में रुपए डलवाने की बात मानी है, तो लॉरेंस ने कहा कि वो जेले से कैसे कर सकता है.

Advertisement

जज ने पूछा कि दोनों शूटर्स ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई से उनकी बात कराई गई थी, तो गैंगस्टर ने फिर दुहराया कि जेल में मोबाइल नहीं है. वो किसी से मोबाइल पर बात नहीं कर सकता है. ये लोग बस उसके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. उसके वकील संजय बिश्नोई ने कहा कि 4 मार्च 2017 में जैन ट्रैवल्स के मालिक पर जानलेवा हमले और रंगदारी मांगने के आरोप में वीसी के जरिए बयान हुए है. 

पेशी के दौरान जज हर्षित हाड़ा की कोर्ट में के लॉरेंस बिश्नोई के बयान लिए गए. कोर्ट में लॉरेंस से 50 सवाल किए, जिनमें से वो ज्यादातर सवालों के जवाब में कहा कि वो जेल में है, इसलिए ऐसा नहीं कर सकता. उसके ज्यादातर सवालों के जवाब उसके वकील संजय बिश्नोई और सुनील चारण ने दिए. लॉरेंस ने पुलिस पर अपराध कुबूलने के लिए दबाव डालने के सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं.

4 मार्च 2017 में जोधपुर में जैन ट्रैवल्स के मालिक मनीष जैन के ऑफिस में उन पर फायरिंग करने लॉरेंस गैंग के गुर्गे आए थे. लेकिन जैन की किस्मत अच्छी निकली और पिस्टल लॉक होने की वजह बिना फायरिंग किए बदमाशों को भागना पड़ा. इस घटना में रंगदारी के लिए लॉरेंस गैंग का इंटरनेट कॉल आया था. तब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था.

Advertisement

बताते चलें कि लॉरेंस गैंग इस वक्त पूरे देश में कुख्यात है. आए दिन कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलरों को उसके नाम पर गुर्गों के रंगदारी के कॉल जाते हैं. इसमें करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी जाती है. पैसे नहीं दिए जाने की स्थिति में पहले फायरिंग कराई जाती है, फिर कई केस में लोगों की हत्या कर दी गई है. हालही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या केस में अनमोल बिश्नोई का नाम आया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement