दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में नीरज बवानिया गिरोह के कुख्यात गैंगस्टर पैरोल जम्पर को गिरफ्तार किया है. कुख्यात गैंगस्टर पैरोल जम्पर पर दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का मामला दर्ज है. आरोपी पैरोल पर बाहर आकर अपने केस के गवाहों को खत्म करने का प्लान बना रहा था. गैंगस्टर पैरोल जम्पर के पास से एक पिस्तौल और चोरी की बाइक सहित छह खाली कारतूस बरामद किया गया है.
दरअसल, दिल्ली में सक्रिय गैंगवार पर अंकुश लगाने के लिए DCP बृजेंद्र कुमार यादव ने स्पेशल स्टाफ की देखरेख में एक टीम का गठन किया है. इस टीम की गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सेक्टर-5 औद्योगिक क्षेत्र बवाना में जाल बिछाया. इसी दौरान गैंगस्टर पैरोल जम्पर गांव बवाना की ओर से सेक्टर-5 बवाना औद्योगिक क्षेत्र की ओर बाइक से आ रहा था. पुलिस को देखते ही जम्पर ने पुलिस पर गोलियां चला दी. इस दौरान बदमाशों ने पिस्तौल से छह राउंड फायरिंग की. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी.
दिल्ली पुलिस के DCP बृजेंदर यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान पैरोल जम्पर और नीरज बवानिया गिरोह के कुख्यात सदस्य राहुल उर्फ पांडा दरियापुर के रूप में की गई है. ये लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, जो 2016 में दिल्ली पुलिस के एक सिपाही की हत्या के एक चश्मदीद गवाह को खत्म करने के लिए पैरोल पर भागा हुआ था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई.आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. दिल्ली पुलिस को आरोपी से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
इनपुट- (राजेश खत्री)