बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर विवादित बयान देने वाला इरशाद प्रधान सलाहेड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने मीडिया को बताया कहा कि सलाहेड़ी के रहने वाले इरशाद ने 13 जून को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था.
इस वीडियो में वह कहता दिख रहा है कि जो भी नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाएगा उसको दो करोड़ रुपये का इनाम देगा. उसने कहा कि ये इनाम नूंह की जनता और वो खुद मिलकर देगा. वीडियो के सोशल मीडिया में आने पर नूंह पुलिस अलर्ट हो गई थी. पुलिस ने नूंह में गुरुवार को केस दर्ज कर लिया था.
बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि मेवात जिला हमेशा से अमन व शांति के लिए जाना जाता है. दोनों समुदाय के लोग यहां आपस में मिल जुलकर रहते हैं.
उन्होंने कहा कि किसी विवादित व भड़काऊ बयान से इलाके का माहौल खराब न हो, इसको लेकर धर्म गुरुओं के साथ बैठक की गई है. उन्होंने कहा कि बकरीद का त्यौहार नजदीक है. उन्होंने कहा कि हम शांति के साथ खुशी से त्योहार मनाएं. कानून व्यवस्था का पालन करें.
गर्दन काटने की धमकी देने वाला अरेस्ट
वहीं एक शख्स नासिर ने नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी दी थी. यूपी पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. बरेली एसएसपी सत्यार्थ ने बताया कि उसने एक वीडियो के जरिए नूपुर शर्मा को यह धमकी दी थी.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक फरीदपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वो वहां पेशे से टेलर है. पुलिस को लंबे समय से नासिर की तलाश थी.
अजमेर दरगाह का खादिम गिरफ्तार
पिछले दिनों अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का विडियो भी वायरल हुआ था. इसमें उसने नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वालों को अपना मकान देने की बात कही थी. वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया.
(इनपुट: संजय राघव)