scorecardresearch
 

भरतपुर: दबंगों ने पड़ोसी की जमीन पर कब्जा किया, मारपीट भी की... धरने पर पीड़ित परिवार

राजस्थान के भरतपुर में दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट की और जमीन पर कब्जा कर लिया. उस परिवार में एक विकलांग लड़की से भी मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ले रही है.

Advertisement
X
पीड़ित परिवार का कलेक्टर कार्यालय में धरना
पीड़ित परिवार का कलेक्टर कार्यालय में धरना
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिश्तेदारों को बुलाकर जमीन पर किया कब्जा
  • दबंगों के खिलाफ FIR दर्ज

राजस्थान के भरतपुर में दबंगों की दबंगई सामने आई है. जहां दबंगों ने एक गरीब परिवार की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया. जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. दबंगों ने उनकी जमीन पर बने घर को भी तोड़ दिया. अपनी मांग को लेकर पीड़ित परिवार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठे गए हैं.

Advertisement

दरअसल, यह मामला भरतपुर में रूपवास थाना के शक्करपुर गांव का है. जहां चंद्रकांत कटारा की जमीन गांव में है. वहां उसने एक कमरे का घर बना रखा है. मगर उनके पड़ोसी घूरे लवानिया ने 24 अप्रैल को उत्तर प्रदेश से अपने 10-15 रिश्तेदारों को बुला लिया और लाठियों के दम पर जमीन पर कब्जा कर लिया. वहां बने कमरे को भी तोड़ दिया. जब पीड़ित परिजनों ने विरोध किया तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और पैरों से विकलांग लड़की सपना कटारा को भी पीटा.

पीड़ित चंद्रकांत कटारा ने बताया कि गांव में हमारी एक जमीन है. जिस पर एक कमरा बना हुआ है, लेकिन पड़ोसी घूरे लवानिया ने अपने रिश्तेदारों को बुलाकर जमीन पर कब्जा कर लिया और मकान को तोड़ दिया. विरोध करने पर मारपीट की गई. पीड़ित परिवार की विकलांग लड़की सपना कटारा ने बताया कि हमारे पड़ोसी दबंग लोग जबरदस्ती हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया हैं. जब हमने विरोध किया तो हमारे साथ लाठियों से मारपीट की गई. पुलिस में शिकायत की गई मगर कोई नहीं सुनता. इसलिए हम यहां जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने आए हैं.

Advertisement

भरतपुर की एएसपी अनिल मीणा ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है. पीड़ित परिजनों को सुरक्षा मिलेगी और उनकी सुनवाई की जाएगी. दबंगों के खिलाफ जांच चल रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement