scorecardresearch
 

ओडिशा: राउरकेला में नाबालिग से गैंगरेप, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया अरेस्ट

ओडिशा में मकर संक्रांति के दिन नाबालिग लड़की के साथ कुछ बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया था, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्हें बीएनएस की धारा 70 (2) और POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
ओडिशा: पुलिस ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
ओडिशा: पुलिस ने पांच आरोपी किए गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

ओडिशा के राउरकेला जिले में नाबालिग लड़की के साथ कुछ बदमाशों ने सामूहिक बलात्कार किया था, जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना मकर संक्रांति के दिन हुई थी. जानकारी के मुताबिक जिले के बिसरा थाना क्षेत्र के तेतरकेला गांव की एक नाबालिग लड़की मकर संक्रांति पर हो रहे समारोह को देखने गई थी, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

Advertisement

मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बांकुटोला और जंबरना गांव के रहने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी तेतरकेला गांव में मकर संक्रांति पर गीत और संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें आसपास के हजारों लोग शामिल हुए थे.

आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा

कार्यक्रम स्थल के ठीक बाहर नाबालिग लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ बैठी थी, तभी कुछ शराबी उनके पास आए और पहले उसके ब्वॉयफ्रेंड पर हमला किया. जिसके बाद ब्वॉयफ्रेंड वहां से भागकर थाने पहुंच गया. उसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अगले कुछ घंटों में अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा: दिनदहाड़े महिला से लूटी सोने की चेन, वारदात सीसीटीवी में कैद

Advertisement

आरोपियों को बीएनएस की धारा 70 (2) और POCSO अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम हुल्लास मुंडारी, बुदा ओराम, आनंद ओराम, अभिषेक महतो और मंगलनाथ ओराम हैं. इन सभी की मेडिकल जांच और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी, ओडिशा के दो कपल्स गिरफ्तार

एक आरोपी अभी भी फरार
एसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 'हमने सूचना मिलने के तीन घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बाकी को पांच घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार है. उन्होंने आगे बताया कि लड़की 16 साल की नाबालिग थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement