scorecardresearch
 

ओडिशाः घरेलू विवाद सुलझाने के लिए ससुराल वालों ने महिला को तांत्रिक के पास छोड़ा, 79 दिनों तक हुआ रेप

ओडिशा के बालासोर (Odisha Balasore) में एक महिला ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उसके साथ एक तांत्रिक ने 79 दिनों तक बंधक बनाकर रेप किया. महिला ने कहा कि पारिवारिक कलह सुलझाने के नाम पर उसके ससुराल वाले तांत्रिक के पास छोड़कर आए थे. महिला ने तांत्रिक के अलावा अपने पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज कराया है.

Advertisement
X
तांत्रिक ने महिला के साथ किया रेप. (Representational image)
तांत्रिक ने महिला के साथ किया रेप. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा के बालासोर का है मामला
  • तांत्रिक के अलावा ससुरालियों पर भी केस

ओडिशा के बालासोर (Odisha Balasore) में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर तांत्रिक के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के अनुसार, बालासोर जिले के जलेश्वर इलाके में उसके वैवाहिक विवाद को सुलझाने के बहाने तांत्रिक ने कथित तौर पर उसके साथ 79 दिनों तक रेप किया. पीड़ित महिला ने तांत्रिक के अलावा पति और ससुराल वालों के खिलाफ जलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस से की शिकायत में महिला ने कहा है कि साल 2017 में उसकी शादी हुई थी. शादी के छह महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब उसने इस बारे में अपने पति से बात की तो उसने भी महिला पर ही आरोप लगा दिए. कुछ दिनों बाद उसका पति काम के सिलसिले में बाहर चला गया. इसके बाद महिला की सास उसे तांत्रिक के पास ले गई. सास ने महिला से कहा कि तांत्रिक उसका पा​रिवारिक विवाद खत्म कर देगा, लेकिन इसके लिए उसे कुछ दिन तक तांत्रिक के पास रहना होगा. आरोप है कि महिला के विरोध के बावजूद ससुराल वाले उसे वहीं छोड़ गए.

यह भी पढ़ें: बिहार के इस मंदिर में लगता है 'भूतों का मेला', तांत्रिक ऐसे करते हैं भक्तों की समस्याओं को दूर...

Advertisement

28 अप्रैल को महिला को तांत्रिक का मोबाइल हाथ लग गया. इसके बाद महिला ने अपने माता-पिता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. उसके माता-पिता ने तुरंत पुलिस को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तांत्रिक के कब्जे से मुक्त कराया. इस मामले में महिला ने अपने पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इंडिया टुडे से बात करते हुए बालासोर के एसपी सुधांशु मिश्रा ने कहा कि जलेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है.

तांत्रिक की पहचान बालासोर के एसके तारफ के रूप में की गई है. महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक ने उसके साथ 79 दिनों तक रेप किया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था.

Advertisement
Advertisement