ओडिशा के बालासोर (Odisha Balasore) में एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर तांत्रिक के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत के अनुसार, बालासोर जिले के जलेश्वर इलाके में उसके वैवाहिक विवाद को सुलझाने के बहाने तांत्रिक ने कथित तौर पर उसके साथ 79 दिनों तक रेप किया. पीड़ित महिला ने तांत्रिक के अलावा पति और ससुराल वालों के खिलाफ जलेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस से की शिकायत में महिला ने कहा है कि साल 2017 में उसकी शादी हुई थी. शादी के छह महीने बाद ही उसके ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. जब उसने इस बारे में अपने पति से बात की तो उसने भी महिला पर ही आरोप लगा दिए. कुछ दिनों बाद उसका पति काम के सिलसिले में बाहर चला गया. इसके बाद महिला की सास उसे तांत्रिक के पास ले गई. सास ने महिला से कहा कि तांत्रिक उसका पारिवारिक विवाद खत्म कर देगा, लेकिन इसके लिए उसे कुछ दिन तक तांत्रिक के पास रहना होगा. आरोप है कि महिला के विरोध के बावजूद ससुराल वाले उसे वहीं छोड़ गए.
यह भी पढ़ें: बिहार के इस मंदिर में लगता है 'भूतों का मेला', तांत्रिक ऐसे करते हैं भक्तों की समस्याओं को दूर...
28 अप्रैल को महिला को तांत्रिक का मोबाइल हाथ लग गया. इसके बाद महिला ने अपने माता-पिता को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी. उसके माता-पिता ने तुरंत पुलिस को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को तांत्रिक के कब्जे से मुक्त कराया. इस मामले में महिला ने अपने पति, ससुर, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इंडिया टुडे से बात करते हुए बालासोर के एसपी सुधांशु मिश्रा ने कहा कि जलेश्वर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जांच जारी है.
तांत्रिक की पहचान बालासोर के एसके तारफ के रूप में की गई है. महिला ने आरोप लगाया कि तांत्रिक ने उसके साथ 79 दिनों तक रेप किया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया था.