scorecardresearch
 

ओडिशा में मूर्ति विसर्जन में हुई दो गुटों में झड़प... एक नाबालिग की मौत

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में मूर्ति विसर्जन के समय दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक दल ने दूसरे पर हथियार से हमला करना शुरू कर दिया, जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई.

Advertisement
X
ओड़िशा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प
ओड़िशा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प

ओडिशा के नबरंगपुर जिले में सोमवार को दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कथित तौर पर चाकू लगने से एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई वहीं एक नाबालिग इस झगड़े में घायल हो गया. मृतक की पहचान किरण गाडबा के रूप में की गई है. वहीं इस झगड़े में तेजाब हरिजन घायल हो गया है. ये घटना नबरंगपुर जिले में रात 10 बजे हुई.

Advertisement

 नुकीले हथियारों से हमला
खबरों की माने तो लड़ाई ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया. जिसमें एक ग्रुप ने दूसरे पर नुकीले हथियारों से हमला कर दिया. झड़प के दौरान किरण और तेजाब पर बेरहमी के साथ हथियारों से वार किया गया. हमले में बुरी तरह से घायल दोनों नाबालिगकों को तुरंत नबरंगपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किरण ने दम तोड़ दिया. हॉस्पिटल के हवाले से आई खबर में कहा गया कि तेजाब की हालात में सुधार हो रहा है और उसकी हालत स्थिर है. 

पुलिस कर रही है जांच
ओडिशा में हुए इस वारदात की तहकीकात नबरंगपुर जिले की पुलिस कर रही है. मामले की जांच कर रही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और घटना की छानबीन कर रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जांच के दौरान 8 लोगों को हिरासत में लिया है और आगे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

एसडीपीओ का बयान

इस पूरे मामले पर वहां के स्थानीय अधिकारी का भी बयान सामने आया है. नबरंगपुर के एसडीपीओ ने कहा है कि मामले का मूर्ति विसर्जन से कोई संबंध नहीं है. मूर्ति विसर्जन के बाद हुई घटना रात करीब 10 बजे की है. जब कुछ युवकों के बीच आपस में झगड़ा हो गया. इस दौरान बदमाशों ने दो युवकों को चाकू मार दिया. इलाज के समय एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है. हमने इस मामले में करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच चल रही है, हम उन आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे जो इस मामले में शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement