ओडिशा पुलिस ने सोमवार को राउरकेला में दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए गैंगरेप केस में क्राइम सीन रीक्रिएट किया है. एसपी बृजेश कुमार राय ने कहा कि प्लांटसाइट पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने क्राइम सीन का दौरा किया है. उम्मीद है कि हम बहुत जल्द जांच पूरी कर लेंगे.
राउरकेला के एसडीपीओ निर्मल महापात्र के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि इस जघन्य अपराध के बारे में विस्तार से जानने के लिए जरूरी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. हमने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या अन्य व्यक्ति भी इस अपराध में शामिल थे या नहीं?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आरोपियों और नाबालिगों की मेडिकल जांच की गई. पीड़ितों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए जाएंगे. अब तक एकत्र किए गए सभी साक्ष्य वैज्ञानिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे. ये घटना शनिवार शाम को उस समय हुई जब 14 और 15 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियां स्थानीय बाजार से जूते खरीदने के बाद एक झुग्गी बस्ती में रहने वाले अपने करीबी रिश्तेदार के घर लौट रही थीं.
इसी दौरान रास्ते में कुछ युवकों ने बिसरा छाक के पास दोनों को रोक लिया. उन्हें जबरन एक ऑटो-रिक्शा में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए. वहां उन्हें अपनी हवस का शिकार बना डाला. इसके बाद पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने प्लांटसाइट पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. रविवार तक पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.