scorecardresearch
 

ओडिशा: पतंग के मांझे ने ली एक और जान, नवविवाहित युवक का कटा गला

पतंग के मांझे से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, बल्कि कई बार पतंग के मांझे ने लोगों की जानें ली हैं. एक ऐसा ही मामला कटक से आया है, जहां मांझे से एक युवक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement
X
पतंग के मांझे ने ली एक और जान
पतंग के मांझे ने ली एक और जान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइक से ससुराल जा रहा था
  • हाल ही में हुई थी युवक की शादी

पतंग के मांझे से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, बल्कि कई बार पतंग के मांझे ने लोगों की जानें ली हैं. एक ऐसा ही मामला कटक से आया है, जहां मांझे से एक युवक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

घटना रविवार की है. कटक के भैरीपुर इलाके का रहने वाला युवक जयंत सामल, बाइक से अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहा था. रास्ते में यह दुखद घटना घटी. 

खबरों के मुताबिक, जयंत जैसे ही पीरबाजार क्षेत्र से गुजर रहा था, अचानक वह पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मांझे में फंस गया. मांझे की धार बिलकुल चाकू की तेज़ धार की तरह थी, जिससे उसका गला कट गया और तुरंत ही खून की धार बहने लगी. 

जयंत और उसकी पत्नी बाइक से गिर गए. राहगीरों ने उसे नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जयंत की हाल ही में शादी हुई थी.

घटना के बाद, जयंत के परिवार ने प्रतिबंधित मांझा बेचने वाले और इसका इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ जगतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

Advertisement

आपको बता दें, कांच की पर्त वाले मांझे से इसी तरह की मौतों की कुछ घटनाओं की सूचना के बाद ओडिशा उच्च न्यायालय ने कटक और आसपास के क्षेत्र में मांझे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी.

 

Advertisement
Advertisement