scorecardresearch
 

महिला कर्मचारी से करते थे छेड़छाड़, डालते थे संबंध बनाने का दबाव, दो अफसरों पर केस दर्ज

राजस्थान के अलवर में बिजली निगम के कर्मचार‍ियों ने विधवा महिला कर्मचारी से संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया और महिला से अश्लीलता करते हुए फोटो खींचते थे. महिला का सर्विस र‍िकॉर्ड खराब करने की धमकी दी. विधवा महिला ने खैरथल थाने में मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • व‍िधवा मह‍िला कर्मचारी पर नाजायज संबंध बनाने का डाला दबाव
  • ऑफिस के साथ‍ियों ने ही की हरकत
  • मह‍िला ने कराया पुल‍िस थाने में केस दर्ज

राजस्थान में अलवर जिले के खैरथल में बिजली निगम के एईएन और जेईएन द्वारा साथी महिला कर्मचारी पर दबाव बनाकर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालने और अश्लीलता करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. विद्युत महिला कर्मी ने अधिकारियों के सामने अपने ही विभाग में कार्यरत एईएन व जेईएन के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

मह‍िला कर्मचारी ने बताया क‍ि बिजली निगम के एईएन और जेईएन ने ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी की और 27 अगस्त को रात में घर नहीं जाने और ऑफिस में रुकने का दबाव बनाया.  

इस मामले में पीड़िता ने बताया क‍ि पुलिस ने रात में मुकदमा दर्ज नहीं किया. सुबह से 6 घंटे तक पीड़िता थाने के चक्कर लगाती रही लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद निगमकर्मियों के विरोध करने पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस का कहना है क‍ि सर्वर खराब होने की वजह से रिपोर्ट दर्ज करने में देरी हुई.

मामला दर्ज कर ल‍िया गया है 

खैरथल कस्बे में जयपुर डिस्काम के स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय में सेवारत तकनीकी सहायक विधवा महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग में कार्यरत एईएन अंकित बलौदा व जेईएन गौतम प्रसाद के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने और  छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. खैरथल थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354 घ, 509, 506 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

ऑफ‍िस में रुकने का बनाया दबाव 

खैरथल थाना पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में तकनीकी सहायक एईएन अंकित बलोदा और जेईएन गौतम प्रसाद पर फोन पर नाजायज संबंध बनाने की नीयत से दबाव बनाने के लिए अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला कर्मी ने आरोप लगाया है कि 27 अगस्त को उसे कहा गया कि वह शाम को घर नहीं जाए. 

इससे पूर्व 19 अगस्त को एईएन ने उसे अपने दफ्तर में बुला कर अनैतिक हरकतें कर उसे अपमानित किया. अक्सर ब्लैकमेल करने की नीयत से फोटो लेने की कोशिश की. अवकाश के दिन भी कार्यालय में आने का दबाव डाला और तबादला करने व वेतन रोकने की धमकी दी. फरियादी महिलाकर्मी ने विधवा होने और बच्चों के साथ रहते हुए स्वयं को इनसे जान-माल और इज्जत को खतरा होने की बात कही है.

राजनीत‍िक लोग मामला वापस लेने का बना रहे दबाव 

पीड़ित महिला ने बताया कि कुछ राजनीतिक लोगों ने उस पर दबाव बनाते हुए मामला वापस लेने के लिए कहा है लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और पुलिस में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता महिला ने बताया कि उसने शुक्रवार को खैरथल पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने बाबत शिकायत पेश की थी जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. महिला पर दबाव बनाने व रिपोर्ट दर्ज करने के विलंब को लेकर कस्बे के समाजसेवियों ने पीड़ित महिला के साथ पुलिस थाना खैरथल में पहुंचकर दोपहर बाद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

खैरथल थानाधिकारी फूलचंद ने बताया कि इंटरनेट समस्या के कारण एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई है, पुलिस ने जानबूझ कर कोई देरी नहीं की. महिला ने एईएन और जेईएन के खिलाफ, संबंध न बनाने पर सर्विस रिकॉर्ड खराब करने की धमकी देने और अश्लीलता करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement