scorecardresearch
 

Kaimur: खेत पर बनी झोपड़ी में सोने गया बुजुर्ग, सुबह इस हालत में मिली लाश

बिहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रात को खेत में बनी झोपड़ी में सोने गए बुजुर्ग की किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. हमलावर ने बुजुर्ग के चेहरे को बुरी तरह काट दिया था. मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोन गांव का है. परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम बचाऊ यादव है.

Advertisement
X
Old Man killed in Kaimur Bihar
Old Man killed in Kaimur Bihar
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेत में मवेशियों की झोपड़ी में थे बुजुर्ग
  • पुलिस को पुराने विवाद का लग रहा मामला
  • परिजनों ने कहा- नहीं थी किसी से दुश्मनी

बिहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. रात को खेत में बनी झोपड़ी में सोने गए बुजुर्ग की किसी ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. हमलावर ने बुजुर्ग के चेहरे को बुरी तरह काट दिया था. मामला कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के डूमरकोन गांव का है. परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम बचाऊ यादव है. 

Advertisement

डूमरकोन गांव के पास परनिया सिवान में खेत था. वहां पर झोपड़ी बनाकर मवेशी रखे थे. बचाऊ यादव वहां रात को मवेशियों के साथ सोते थे. रात दस बजे खाना खाकर वे घर से खेत पर बने झोपड़ी में सोने गए थे. जब सुबह हुई तो उनके चाचा प्यारे सिंह यादव वहां गए तो देखा कि मवेशी बाहर नहीं निकले हैं. 

जब बचाऊ यादव को जगाने गए तो देखा चारपाई पर टांगी से मारकर सिर और उनके चेहरे को काट दिया गया है. जिसके बाद उनके रोने की खबर सुनकर गांव वालों की भीड़ इकठा हो गई. इसकी सूचना परिजनों को दी गई. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. 

पुलिस ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों से इकट्ठा की. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के चाचा प्यारे सिंह यादव बताते हैं कि वो रात में खाना खाकर रोज यहीं सोते थे. जब सुबह मवेशी खोलने के लिए आया तो लाश देखी. इनकी पहले से किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पता नहीं यह किसने किया.

Advertisement

कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने इस घटना पर कहा कि चैनपुर थाना के डूमरकोन गांव में एक व्यक्ति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुराने विवाद का मामला सामने आ रहा है. 

यह भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement