गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. यही नहीं, इस बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी को एक युवक कैंची से काट देता है. वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है. जानकारी करने पर पता चला है कि कुछ ऑटो चालकों ने बुजुर्ग को एक सुनसान जगह पर ले जाकर पिटाई की थी.
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि मार पीट के अलावा पिटाई करने वाले युवकों ने कैंची से बुजुर्ग की दाढ़ी भी काट दी थी. वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि बुजुर्ग व्यक्ति इन युवकों के सामने काफी बेबस है.
गाजियाबाद में डबल मर्डर
इससे पहले गाजियाबाद के लोनी इलाके में 11 जून को हुई डबल मर्डर की वारदात में पुलिस ने हाल ही में एक सनसनीखेज खुलासा किया. इस खुलासे में पुलिस ने शिकायत करने वाले रवि ढाका नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. रवि ढाका पर आरोप है कि उसी ने अपने माता-पिता का बेरहमी से कत्ल किया था.
दरअसल, 11 जून को 70 साल के बुजुर्ग सुरेंद्र सिंह और उनकी 63 साल की पत्नी संतोष का कत्ल कर दिया गया था. गाजियाबाद पुलिस की तफ्तीश लूट के एंगल पर चल रही थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. इसी दौरान बुजुर्ग दंपति के बेटे के बारे में भी कुछ जानकारी मिली कि उसने प्रेम विवाह किया था. यह वही बेटा है जिसने मां-बाप की हत्या की एफआईआर दर्ज करवाई थी. जांच में यह बात भी सामने आई कि बुजुर्ग दंपति का एक बेटा गौरव था जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें